Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन ये 7 उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत, मां काली प्रसन्न होकर सभी मनोकामना करेंगी पूरी
शनिवार के दिन तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए आपके लिए कुछ ऐसे विशेष उपाय हैं, जिन्हें कर के आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं, इन उपाय को विधिपूर्वक करने से आपसे मां काली खुश होंगी और आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगी.
Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए आपके लिए कुछ ऐसे विशेष उपाय हैं, जिन्हें कर के आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं, इन उपाय को विधिपूर्वक करने से आपसे मां काली खुश होंगी और आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगी. सनातन धर्म में शनिवार का दिन बहुत ही खास दिन माना जाता है. यह दिन शनिदेव और मां काली दोनों देवी देवता को समर्पित है. इस दिन शनिदेव और मां काली की पूजा की जाती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन पूजा करने से मां काली की विशेष कृपा प्राप्त होती है. कई लोग मां काली को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं. शनिवार के दिन कुछ खास उपाय करके आप मां काली को प्रसन्न कर सकते हैं.
शनिवार के दिन करें ये 7 उपाय
शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और काली माता की विधि-विधान से पूजा करना चाहिए.
इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसमें काले तिल डालें. इसके अलावा काली माता के मंदिर में जाकर उन्हें केले अक फूल सिन्दूर लगाकर चढ़ाये साथ ही गुडहल के फूल भी अर्पित करें.
पीपल के पेड़ के चारों ओर 7 बार घूमना चाहिए. इस दौरान मां काली का नाम लेते रहें. इससे मां काली की कृपा आप पर बनी रहती है.
शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं. ऐसा माना जाता है कि घर में धन की कमी नहीं होती है.
काली माता के मंदिर में जाकर उन्हें नींबू की माला चढ़ाएं. इसके आलावा आप मां काली के लिए ताजे फल और सूजी का हलवा बनाकर भी भोग लगा सकते हैं.
अगर आप नौकरी कर रहे हैं और बहुत दिनों से आपकी आमदनी नहीं बढ़ पा रही है, तो अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिए इस दिन आपको एक काला कोयला लेना चाहिए और उसे बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी आमदनी में जल्द ही बढ़ोतरी होगी.
अगर आपके प्रेम-विवाह में किसी प्रकार की अड़चने आ रही हैं तो उन अड़चनों से पीछा छुड़ाने के लिये पुष्य नक्षत्र के दौरान आप शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.