नई दिल्ली: Venus Scorpio Transit: सोमवार 25 दिसंबर की सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर शुक्र ग्रह का तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर हो चुका है. शुक्र के इस गोचर का प्रभाव नए साल में 18 जनवरी तक बना रहेगा. इसके बाद शुक्र वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्त्रों में शुक्र को प्रेम, विवाह, सुख-सुविधा, सौंदर्य और धन इत्यादि का कारक माना गया है. मान्यता है कि जब शुक्र का एक राशि से दूसरे राशि में गोचर होता है, तो इसका पॉजिटिव प्रभाव कई राशियों के ऊपर पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर किन राशियों से लिए लाभकारी होने वाला है. 


कन्या राशि
शुक्र का वृश्चिक में गोचर होने से इस राशियों के जातकों को भाग्य और धन की प्राप्ति होगी. पिता का सहयोग मिलेगा. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पारिवारिक मामलों में प्रगति हो सकती है. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. भाई-बहनों और मित्रों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. आर्थिक गतिविधियों में कुशलता आएगी.


वृश्चिक राशि
शुक्र का वृश्चिक में गोचर से इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. हालांकि, आपको अपनी हेल्थ का ख्याल रखना चाहिए. रचनात्मक कार्यों में लगे लोगों के लिए यह गोचर बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है. आप समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे. आपके कार्यों की चारों ओर सराहना की जाएगी. 


मकर राशि
शुक्र का वृश्चिक में गोचर होने से इस राशि के जातकों को व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इससे अचानक धन लाभ की स्थिति बनेगी. कुल मिलाकर आपको आपके मेहनत के हिसाब से लाभ मिलने वाला है. नए साल में आप नया बिजनेस शुरू करने का प्लान बना सकते हैं. नए साल में कुछ नए लोगों से आपकी जान पहचान बनेगी. इसका फायदा आपको भविष्य में चलकर हो सकता है. 


कुंभ राशि
शुक्र का वृश्चिक में गोचर इस राशि के जातकों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है. आपको अपने माता-पिता का सहयोग मिलेगा. साथ ही आप नए साल में किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. हालांकि, आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहना है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में बॉस का सहयोग मिल सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)