नई दिल्लीः Shukra grah rashi Parivartan venus transit: शुक्र ग्रह वृषभ राशि का स्वामी ग्रह है. वृषभ राशि के अंतर्गत यह संचित धन के दूसरे घर, संचार और भाषण का कारक भी बन जाता है. यह तुला राशि का स्वामित्व भी करता है जो गठजोड़, व्यवसाय, विवाह और साझेदारी को प्रदर्शित करने वाली सातवीं राशि है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


स्त्री स्वभाव वाला शुक्र ग्रह यदि किसी की कुंडली में अनुकूलता से विराजमान हो तो यह अच्छे रूप और व्यक्तित्व का आशीर्वाद व्यक्ति को देता है. शुक्र सूर्य के करीब है, इसलिए एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 23 दिन लगाता है. आज 17 जुलाई 2021 दिन शनिवार को शुक्र ग्रह का गोचर कर्क से सिंह राशि में हो रहा है. 


राशियों पर शुक्र ग्रह का कैसा होगा असर, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit)


मेष
शुक्र का राशि परिवर्तन लाभ पहुंचाएगा
छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा
नए विचारों का जन्म होगा
शुक्रवार को मंदिर में खीर दान करें


वृषभ
सेहत खराब हो सकती है
संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है
नई नौकरी मिल सकती है
उधार मिल सकता है
रोज़ शुक्र मंत्र का जप करें


मिथुन
साहस और हिम्मत से सारे काम बनेंगे
कारोबार में फायदा हो सकता है
आपका व्यक्तित्व लोगों को आकर्षित करेगा
संबंध खराब हो सकते हैं
गाय की सेवा करें, हरा चारा खिलाएं. 



 


कर्क
आर्थिक हालात अच्छे होंगे
बड़ा निवेश कर सकते हैं
समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा
भगवान शिव की पूजा करें


सिंह
घर में सुख और समृद्धि आएगी
आत्मविश्वास बढ़ने से सारे काम बनेंगे
खाने-पीने के प्रति ज्यादा झुकाव रहेगा
भगवान को इत्र चढ़ाएं


कन्या
धनलाभ होने का प्रबल योग बन रहा है
फिजूलखर्ची थोड़ा परेशान करेगी
यात्रा करनी पड़ सकती है
हीरा या जरकन के आभूषण पहनें


तुला
धनलाभ होने के प्रबल योग बनेंगे
नए दोस्त बनाएंगे
अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा
रोज़ मां लक्ष्मी का पूजन करें


वृश्चिक
नए कारोबारी संबंध बनेंगे
पार्टनरशिप से नुकसान हो सकता है
राजनीति से दूरी बनाकर रखें
नए व्यक्ति पर भरोसा मत करिएगा
रोज़ तुलसी जी का पूजन करें


धनु
संबंध अच्छे होंगे, बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा
धनलाभ होने के प्रबल योग बनेंगे
यात्रा करनी पड़ सकती है
शुक्रवार को सात तरह के अनाज दान करें


मकर
कारोबार-नौकरी में सफलता मिलेगी
लोन पास हो सकता है
संपत्ति से लाभ हो सकता है
विद्यार्थियों पर समय भारी पड़ेगा
रोज़ खट्टे फलों का दान करें


कुंभ
घर में खुशियां और संपन्नता आएगी
यात्रा करनी पड़ सकती है
कारोबार में लाभ होगा
कोई शुभ समाचार मिलेगा
अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा
शाम को घर में कपूर से आरती करें


मीन
बीमारियां, कर्ज़ परेशान करेगा
ऑफिस में काम का माहौल मिलेगा
शुक्रवार को मां दुर्गा को दूध, चावल, चीनी चढ़ाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.