घर में इस जगह दिखे ये कीड़ा तो होता है शुभ, बन जाते हैं बिगड़े काम
Kankhajura Vastu Tips : बरसात के मौसम में कीट-पतंग ज्यादा हो जाते हैं. ऐसे में घरों में कई बार छोटे कीट-पतंग नजर आते हैं. इन्हीं में से एक कनखजूरा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कनखजूरा का दिखना शुभ और अशुभ हो सकता है.
नई दिल्ली: Kankhajura Vastu Tips: बरसात के मौसम में कीट-पतंग ज्यादा नजर आने लगते हैं. दरअसल इस मौसम में कीट-पतंगों की पैदावार ज्यादा होने लगती है. इन्हीं कीट-पतंगों में एक कनखजूरा है. जिस घर में सीलन होती है वहां कनखजूरा अधिक नजर आते हैं. अक्सर लोग कनखजूरा को देख डर जाते हैं. कुछ घरों में कनखजूरे को देखते ही मार देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कनखजूरे के शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल होते हैं. ज्योतिष के अनुसार कनखजूरा राहू का प्रतीक होता है ऐसे में इसके अच्छे और बुरे फल होते हैं.
पूजा घर में कनखजूरा दिख जाए
कनखजूरा अगर आपके पूजा घर या फिर मंदिर में रेंगता हूआ नजर आए तो यह अच्छा संकेत होता है. इस अर्थ होता है कि जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. वहीं बाथरूम और सीढ़ियों पर रेंगता हुआ कनखजूरा कमजोर राहू की पहचान होती है.
जमीन पर जिंदा कनखजूरा दिख जाए
घर की फर्श पर अगर जिंदा कनखजूरा नजर आ जाए, तो यह संकेत आपके घर के लिए अच्छे नहीं हो सकते हैं. इससे आपके घर के वास्तु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में जब भी घर के फर्श पर कनखजूरा नजर आए तो उसे घर से बाहर निकाल दे.
मरा हुआ कनखजूरा दिख जाए
घर के फर्श पर मरा हुआ कनखजूरा का दिखना शुभ माना जाता है. अगर आपको मरा हुआ कनखजूरा दिखता है तो इसका अर्थ होता है कि घर पर कोई बड़ी विपदा आने वाली थी लेकिन वह टल गई.
कनखजूरा को नहीं मारना चाहिए
अक्सर लोग डर की वजह से कनखजूरा को मार देते हैं वहीं कुछ लोगों से अनजाने में कनखजूरा मर जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका आपके राहु ग्रह पर प्रभाव पड़ता है. जिससे आपके जीवन में कोई बड़ी दिक्कत आ सकती हैं. ऐसे में भूलवश भी कनखजूरा को न मारे
कनखजूरा का सिर पर चढ़ना
माना जाता है कि जब कनखजूरे सिर पर चढ़ जाए तो इसका संकेत सेहत खराब होने का होता है. अगर आपके सिर पर कनखजूरा चढ़ जाता है इसका अर्थ आपका राहू खराब चल रहा है ऐसे में पंडित जी से पूछकर कोई उपाय करें.
रसोई घर में कनखजूरा का दिखना
किचन में कनखजूरा दिखना शुभ नहीं होता है. किचन में कनखजूरा दिखना किचन के वास्तु के लिए ठीक नहीं होता है. उस घर के लोगों की सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है.
दिखकर गायब हो जाए कनखजूरा
अगर घर पर कनखजूरा दिखकर एकदम से गायब हो जाए तो यह अच्छा संकेत होता है. इसका अर्थ है कि आपका जरूरी काम बनने वाला है.
हाथ और पैर पर कनखजूरा का चढ़ना
कनखजूरा का हाथ और पैर पर चढ़ना अशुभ संकेत होता है. अगर आपके हाथ और पैर पर कनखजूरा चढ़ जाए तो इसका मतलब होता है कि कोई काम बिगड़ने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः Jyotish upay: इन खास उपायों को करने से बनेंगे बिगड़े काम, रविवार को जरूर करें ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.