Somvar Ke Upay: सोमवार के दिन करें ये उपाय, शादी में आ रही अड़चन होगी दूर
Somvar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का दिन माना जाता है. भोलेनाथ की पूजा करने से जीवन में आ रही सारी बाधा दूर हो जाती हैं. अगर आपकी शादी में बाधा आ रही हैं तो आप सोमवार के दिन ये उपाय कर सकते हैं.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में हफ्ते में सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित है. सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से उन्हें विशेष लाभ मिलता है. सोमवार का व्रत रखने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है. वहीं कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं.
सोमवार
सोमवार के दिन कुछ उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं. आज के दिन आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर मछली को खिलाएं तो आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी वहीं धन की कमी नहीं होगी.
बेलपत्र के उपाय
सोमवार के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं. पत्ते पर लिखें ओम नम: शिवाय लिखें. मंदिर में जाकर या फिर घर पर शिवलिंग पर अर्पित करें. आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.
संतान की प्राप्ति
शादीशुदा जोड़े को अगर संतान नहीं हो रही है तो सोमवार के दिन आटे से शिवलिंग बनाएं. इसके बाद इस आटे के शिवलिंग का 11 बार जलाभिषेक अवश्य करें. ये उपाय आपकी सूनी गोद को जरूर भर देगा.
गंगाजल
सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल जरूर अर्पित करें. इसके बाद आप ओम नम: शिवाय बोलें. इससे भोलेनाथ आपकी भक्ति को देखकर प्रसन्न होंगे. आपको सुख-समृद्धि बनाएं रखें.
शादी में अड़चन
अगर आपकी शादी में अड़चन आ रही हैं तो आप इस दोष को दूर कर सकते हैं. शादी के दोष को दूर करने के लिए आप शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएं. केसर वाला दूध चढ़ाने से आपका रिश्ता अच्छा होगा. वहीं आपके विवाह के योग बन जाएंगे.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, WhatsApp पर ऐसे दें विशेष बधाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.