Somwar Ke Upay: शिवलिंग के सामने बजाएं 3 बार ताली, पूरी होगी सारी मनोकामना
Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन भोलेनाथ का दिन माना जाता है. क्या आप जानते हैं शिवलिंग के सामने 3 ताली बजाने से मनचाही मनोकामना पूरी होती है.
नई दिल्ली Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का दिन माना जाता है. सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सारे दुख दूर होते हैं. क्या आप जानते हैं भोलेनाथ की पूजा करने के बाद शिवलिंग के सामने 3 बार ताली बजाने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी. आइए जानते हैं 3 ताली का भोलेनाथ से क्या संबंध.
3 बार ताली बजाना
भगवान शिव के सामने 3 बार ताली बजाना बेहद शुभ होता है. 3 बार ताली बजाने से आपकी मनोकामना पूरी होगी. 3 बार ताली क्यों बजाई जाती है. पहली ताली भगवान शिव को अपनी उपस्थिति के लिए बजाई जाती है. दूसरी ताली मन का भाव और मन्नत के लिए बजाते हैं. तीसरी ताली भगवान शिव के चरणों में जगह पाने लिए बजाते हैं.
रावण से कनेक्शन
पौराणिक कथा के अनुसार रावण भगवान शिव के बड़े भक्त थे. रावण ने भगवान शिव की पूजा के बाद 3 बार ताली बजाई थी. माना गया है कि भोलेनाथ की पूजा के बाद ताली बजाने से उसे लंका का राजपाट मिला था. ऐसे में भक्त अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए पूजा करने में बाद 3 बार ताली बजाना चाहिए.
ताली बजाने का सही समय
मंदिर में जाकर भगवान शिव के सामने 3 ताली बजाने का समय होता है. 3 ताली बजाने का सही समय होता है सुबह 7 से 11 बजे का समय होता है. भगवान शिव की पूजा के दौरान ताली बजाना चाहिए. अगर आप 12 बजे पूजा करने जाते हैं, उस समय ताली नहीं बजानी चाहिए. इस समय भगवान शिव आराम करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.