Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन करें लौंग का ये उपाय, रातोंरात बदल जाएगा भाग्य
Somwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. सोमवार के दिन कुछ उपाय करने से जीवन में आ रही सारी बाधा दूर हो जाती है.
नई दिल्ली Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में चल रही सारी दिक्कते दूर हो जाएंगी. अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो आप लौंग का ये टोटका कर सकते हैं. आइए जानते हैं सोमवार के दिन क्या उपाय करें.
लौंग का उपाय
पैसों से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो आप सोमवार के दिन लौंग का ये असरदार उपाय कर सकते हैं. सोमवार के दिन किसी भी शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसके बाद 2 लौंग लें. इस 2 लौंग को शिवलिंग पर अर्पित करें. कुछ समय बाद आपको असर देखने को मिलेगा.
लौंग के साथ चढ़ाए पान
सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर पान के साथ 2 लौंग, सुपाई और इलायची डालकर पत्ता शिवलिंग पर अर्पित करें. पान का पत्ता शिवलिंग पर अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना बोलें. लौंग और पान चढ़ाने के बाद नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. इस उपाय को करने से जीवन में आ रही सारी बाधा दूर हो जाएगी.
लौंग और काली मिर्च
शादी में दिक्कत आ रही है तो आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर लौंग और काली मिर्च अर्पित करें. ऐसा करने से शादी के योग बन सकता है. इसके अलावा गौरी मां को श्रृंगार भी अर्पित करें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- Annapurna Jayanti 2024: 14 या 15 दिसंबर, कब है अन्नपूर्णा जयंती? जान लें व्रत की सही तारीख
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.