Mangal Gochar 2022: आज से मिथुन राशि में गोचर करेंगे मंगल, जानिए किन राशियों की पलटेगी किस्मत व किन्हें होगी दिक्कत
Mangal Gochar 2022: आज मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे और वहां 13 नवंबर तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिष में इस ग्रह को ऊर्जा, जमीन-भूमि, शक्ति, साहस, क्रोध, शौर्य आदि का कारक ग्रह माना जाता है. अमूमन मंगल को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में तकरीबन 45 दिनों का समय लगता है.
नई दिल्लीः Mangal Gochar 2022: आज मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे और वहां 13 नवंबर तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिष में इस ग्रह को ऊर्जा, जमीन-भूमि, शक्ति, साहस, क्रोध, शौर्य आदि का कारक ग्रह माना जाता है. अमूमन मंगल को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में तकरीबन 45 दिनों का समय लगता है.
मंगल का शुभ प्रभाव बनाता है साहसी
मंगल का शुभ प्रभाव व्यक्ति को साहसी और पराक्रमी बनाता है, जबकि कमजोर अवस्था में ग्रह व्यक्ति के आत्मविश्वास को कमजोर करता है.
मंगल शक्ति, साहस, सहनशक्ति, समर्पण, इच्छाशक्ति, कुछ भी करने की प्रेरणा होता है और किसी भी कार्य को पूरा करने की ऊर्जा है. मंगल ग्रह के प्रभाव वाले लोग साहसी होते हैं.
मंगल के गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेषः कार्यों में उन्नति, नए व्यापारिक समझौते होंगे. पारिवारिक जीवन सुखद, प्रेम में वृद्धि, संपत्ति में वृद्धि.
वृषभः भूमि, संपत्ति के कार्यों को गति, कर्ज मुक्ति की संभावना, पारिवारिक जीवन सामान्य, स्वास्थ्य में खराबी.
मिथुनः नए कार्य प्राप्त होंगे, आर्थिक उन्नति होगी, कर्ज मुक्ति, अटका पैसा आने के योग, शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम.
कर्कः मानसिक अस्थिरता रहेगी, कार्य अटक सकते हैं, बौद्धिक निर्णय लेने में सतर्कता रखें, आर्थिक उन्नति होगी.
सिंहः फंसा पैसा लौटेगा, नए कार्य प्रारंभ होंगे, संपत्ति में अभिवृद्धि, कर्म का शुभ प्रभाव बढ़ेगा, स्वास्थ्य उत्तम.
कन्याः बल, पराक्रम में वृद्धि, संबंधों का उचित लाभ मिलेगा, संपत्ति में वृद्धि, कार्य कुशलता से संपन्न होंगे. स्वास्थ्य लाभ.
तुलाः संकट टलेगा, पुराने मित्र मिलेंगे, किसी से प्रेम हो सकता है, नए व्यापारिक समझौते होंगे, जीवनसाथी से टकराव.
वृश्चिकः नए कार्य संभलकर करें, क्रोध बढ़ेगा, व्यवहार संतुलित रखें, धन-संपत्ति प्राप्त होगी, स्वास्थ्य में लाभ होगा.
धनुः लाभ के अवसर मिलेंगे, भौतिक सुखों में वृद्धि, कर्ज मुक्ति के योग, नया वाहन खरीदेंगे, पारिवारिक कुशलता रहेगी.
मकरः शारीरिक स्वस्थता रहेगी, प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, आर्थिक प्रगति के योग बनेंगे.
कुंभः अवसरों का लाभ उठाएं, पारिवारिक जीवन सुखद, धन बढ़ेगा, कर्ज मुक्ति होगी, संयमित जीवन से स्वस्थ रहेंगे.
मीनः धन में वृद्धि, नई संपत्ति खरीदेंगे, चुनौतियों पर जीत प्राप्त करेंगे, प्रेम संबंध बनेंगे, उन्नति के योग, नए कार्य मिलेंगे.
यह भी पढ़िएः Daily Horoscope: धनु से विरोधी हार जाएंगे, जानें मकर, मीन व कुंभ का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.