नई दिल्ली: Today Panchang: ज्योतिष शास्त्र में एक खास तरह का योग है, जिसे द्विपुष्कर योग कहा गया है. यह महीने में एक या दो बार ही आता है. इस बार यह योग मंगलवार यानी 26 सितंबर को बन रहा है. इस दौरान किए गए सभी कार्यों के लिए दोगुने फल मिलते हैं. आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी. आज के दिन वामन द्वादशी का व्रत किया जाता है. मंगलवार को श्रवण नक्षत्र सुबह 09.41 तक रहेगा, इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र रात अंत तक रहेगा. आज पद्मा एकादशी का व्रत भी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू माह और वर्ष 
शक संवत: 1945 शुभकृत
विक्रम संवत: 2080
काली संवत: 5124
प्रविष्ट/द्वार: 10
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
मास अमांत : भाद्रपद
दिन की अवधि : 12:02:27


सूर्योदय-सूर्यास्त समय 
सूर्योदय - 6:15 AM
सूर्यास्त - 6:09 PM


चंद्रोदय-चन्द्रास्त समय
चन्द्रोदय - Sep 26 4:27 PM
चन्द्रास्त - Sep 27 3:31 AM


आज के शुभ मुहूर्त 
ब्रम्‍ह मुहूर्त: 04:35 AM से 05:23 AM
प्रात: संध्‍या: 04:59 AM से 06:10 AM
संध्‍यान्‍ह संध्‍या: 06:13 PM से 07:24 PM
गोधूलि महूर्त : 06:13 PM से 06:37 PM
अभिजीत मुहूर्त: 11:47 AM से 12:36 PM
विजय महूर्त: 02:12 PM से 03:00 PM
निशिता मुहूर्त: 11:48 PM से 12:36 AM, सितंबर 27
अमृत काल: 09:52 PM से 11:18 PM
द्विपुष्कर योग: 09:52 PM से 11:18 PM
 
आज के अशुभ मुहूर्त
राहुकाल: 07:42 AM से 09:12 AM
यमगंड: 03:44 AM से 04:44 AM
गुलिक काल: 08:14 AM  से 09:44 AM
दुर्मुहूर्त: 09:01 AM से 09:51 AM, 01:55 PM से 02:48 PM


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन जातकों को नौकरी के लिए करना पड़ेगा लंबा संघर्ष, जानें सभी 12 राशियों का हाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.