नई दिल्लीः आज का पंचांग आपके लिए कई मायनों में खास है. 8 अप्रैल 2021 का दिन है. यह नई शुरुआत का समय भी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चैत्र, कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज शतभिषा नक्षत्र के साथ शुभ योग हैं. 
इसके अलावा पंचांग में और क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


दिन- गुरुवार
महीना-चैत्र, कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वादशी


नक्षत्र
शतभिषा नक्षत्र के साथ शुभ योग है


शुभ मुहूर्त
दोपहर 12:12 से12:49 तक शुभ काम करें


राहुकाल
दोपहर 01:57 से 03:31 तक शुभ काम करने से बचें


एकादशी के दिन खास उपाय
अगर आप जिन्दगी के नये मुकाम पाने के लिए एकादशी को 21 पीले फूलों की माला बनानी चाहिए और श्री हरि को अर्पित करनी चाहिए. साथ ही भगवान को खोए की मिठाई का भोग लगाना चाहिए.


मनचाहा प्यार पाने के लिए एकादशी के दिन विधि-पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और उन्हें आंवले चढ़ाइए. 


जीवन में ऐश्वर्य पाने के लिए सुबह स्नान आदि के बाद एकादशी के दिन श्री विष्णु भगवान की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और भगवान को एकाक्षी नारियल अर्पित करें. 


पूजा के बाद भगवान को चढ़ाए एकाक्षी नारियल को एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर, संभालकर अपने पास रख लें.


ऑफिस में  वर्चस्व के लिए एकादशी के दिन आंवले के पेड़ में जल चढ़ाइए. आंवले की जड़ की थोड़ी-सी मिट्टी लेकर माथे पर तिलक करिए. शत्रु नाश होता है. 


लाभ पाने के लिए एकादशी के दिन आंवले के पेड़ को या उसके फल को स्पर्श करके प्रणाम कीजिए.


अगर जीवनसाथी की कोई इच्छा पूरी करना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटना चाहिए. साथ ही पेड़ के पास घी का दीपक जलाइए. इस उपाय से मनवांछित फल मिलता है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.