Vastu Dosh: इस वास्तु दोष के कारण घर में होता है क्लेश, नहीं रहती है सुख-शांति
Palmistry:अगर किसी जातक की हथेली में मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी रहे, तो ऐसे जातक डयूअल आइडेंटिटी वाले तो होते ही हैं. उनका दिमाग स्थिर नहीं रहता है. दिमाग में फितूर की बातें चलती रहती है. साथ ही ऐसे जातक को भारी कर्ज और एक्सीडेंट का भय बना रहता है.
नई दिल्ली: सभी लोग अपने घर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं. सलीके और खूबसूरत तरीके से सजा हुआ घर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को और भी खूबसूरत बना देता है. सुंदर और सही तरीके से सजा हुआ घर व्यक्ति के सुशिक्षित होने का प्रमाण है. आज की युवा पीढ़ी अपने घर के ड्राइंग रूम और लिविंग रूम को बहुत सलीके से सजाती है. घर की सजावट करना एक फैशन नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है. सभी लोग अपने घर को सुंदर तरीके से सजाना चाहते हैं
अगर घर की सजावट रंग-रोगन आदि ज्योतिष और वास्तु के नियमों के अनुसार किया जाए, तो घर की सुंदरता और भी बढ़ जाती है और साथ ही घर आंगन में खुशियां आती हैं. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को सजाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. आज हम आपको वास्तु के अनुसार घर की सजावट करने का तरीका बताने जा रहे हैं:
इस वास्तु दोष के कारण होता है घर में क्लेश
घर का दक्षिण पूर्व कोना अगर डिस्टर्ब है. उस दिशा में वास्तु दोष है, तो घर के मुखिया और अन्य सदस्यों के बीच तालमेल नहीं बनती है. साउथ ईस्ट दिशा में दोष होने पर बाप-बेटे के बीच मतभेद और उस परिवार के सदस्यों के बीच कम्युनिकेशन गैपिंग देखी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, वहां पर किचेन बना दें. सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगा.
ऐसे जातकों की होती है डयूअल आइडेंटिटी
अगर किसी जातक की हथेली में मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी रहे, तो ऐसे जातक डयूअल आइडेंटिटी वाले तो होते ही हैं. उनका दिमाग स्थिर नहीं रहता है. दिमाग में फितुर की बातें चलती रहती है. साथ ही ऐसे जातक को भारी कर्ज और एक्सीडेंट का भय बना रहता है. इसलिए ऐसे जातक को सतर्क होकर चलना चाहिए.
इस मुद्रा के अभ्यास से चेहरे के दागों से मिलेगी निजात
शरीर में रक्त के अशुद्ध हो जाने के कारण ऐसी स्थितियां पनपती हैं. एक विशेष मुद्रा बता रहा हूं. आप नियमित तौर पर वरुण मुद्रा का अभ्यास करें. प्रतिदिन 15 मिनट वरुण मुद्रा का अभ्यास करने से आपको आराम मिलेगा. इसके साथ-साथ खान-पान पर विशेष ध्यान दें. तैलीय, मसालेदार और अधिक शर्करायुक्त पेय पदार्थ के सेवन से परहेज करें. आपको लाभ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- तुलसी माला धारण करते समय इन बातों का अवश्य रखें ध्यान, अन्यथा कभी नहीं होगा लाभ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.