नई दिल्ली. खाना खाने के बाद कई लोगों की थाली में ही हाथ धोने की आदत होती है. जिससे चाहे-अनचाहे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामनाकरना पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाना खाने के बाद थाली में हाथ धोने से अन्न का अनादर होता है और मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं. अगर आप में भी ये गलत आदत है तो इसे तुरंत सुधर लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवी लक्ष्मी होंगी नाराज
भोजन करने के बाद थाली में जूठे हाथ धोने से देवी अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसलिए भूलकर भी थाली में हाथ नहीं धोना चाहिए. 


इन बातों का भी रखें खास ध्यान
- शास्त्रों के अनुसार भोजन करने से पहले भगवान का ध्यान करना चाहिए.
- खाने की थाली को हमेशा आदर के साथ रखना चाहिए.
- किचन में बैठकर भोजन करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर होता है.
-  थाली को कभी भी एक हाथ से नहीं पकड़ना चाहिए.
- कभी भी थाली में खाने को नहीं छोड़ना चाहिए.
- खाना खाते समय बातचीत नहीं करनी चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस रंग के पर्दे आपको कर देंगे मालामाल, जानें किस दिशा में कौन सा रंग होगा शुभ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.