Vastu Tips: सुख-समृद्धि लाने वाली एरोवाना मछली नहीं खरीद पा रहे तो ये सस्ती चीज ले आएं, घर में आने लगेगा पैसा
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में फिश एक्वेरियम रखना शुभ होता है. लोग घर में एक्वेरियम में रंग-बिरंगी मछलियां रखते हैं. खासकर लोगों को गोल्ड फिश रखना पसंद होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार फिश एक्वेरियम में कौन सी मछली रखनी चाहिए, जानेंः
नई दिल्लीः Vastu Tips: वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में फिश एक्वेरियम रखना शुभ होता है. लोग घर में एक्वेरियम में रंग-बिरंगी मछलियां रखते हैं. खासकर लोगों को गोल्ड फिश रखना पसंद होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार फिश एक्वेरियम में कौन सी मछली रखनी चाहिए. जिससे जीवन में सकारात्मक प्रभाव आ सकता है और सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है.
ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से जानिए आपको अपने घर के एक्वेरियम में कौन सी मछली रखनी चाहिए जिससे आपके घर कि नकारात्कमक ऊर्जा दूर हो सके.
एरोवाना मछली दूर करेगी नकारात्मकता
उन्होंने बताया कि अगर आपने घर में फिश एक्वेरियम लगा रखा है तो आमतौर पर उनमें 9 मछलियां होनी चाहिए जिसमें से 1 काली मछली और अन्य 8 गोल्ड फिश होनी चाहिए. गोल्ड फिश शुभ होने का प्रतीक है. ऐसे ही वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में एरोवाना मछली को भी रखना शुभ माना जाता है. एरोवाना मछली सुख-समृद्धि, धन और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक मानी जाती है. एरोवाना मछली को घर में रखने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
एरोवाना फिश स्टेच्यू रख सकते हैं
उन्होंने बताया कि अक्सर कई लोग घर में एक्वेरियम नहीं रखना चाहते हैं या इसे लगाना और एरोवाना मछली रखना महंगा पड़ता है इसकी जगह आप अपेक्षाकृत सस्ता एरोवाना फिश स्टेच्यू भी रख सकते हैं. एरोवाना फिश स्टेच्यू को घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. माना जाता है कि ये भी घर में सुख समृद्धि लेकर आता है. एरोवाना फिश के मुंह में सिक्के वाला स्टेच्यू घर पर रखना काफी शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.