Sawan do's and Don'ts 2023: सावन हिंदू कैलेंडर का एक महीना है जो जुलाई और अगस्त में आता है.  यह महीना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि यह भगवान शिव से जुड़ा है.  इस महीने में बहुत से लोग भगवान शिव का आर्शीवाद पाने के लिए व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. आइए आपको बताते हैं किस तरह के खाद्य पदार्थो का सेवन सावन माह में न करें - 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. न सेवन करने वाली 4 चीजों में मांस, मछली,  प्याज, लहसुन और शराब सबसे पहले स्थान पर हैं.  
2. इस माह में पत्तेदार सब्जियों का सेवन न करें.
3. कच्चे दूध का सेवन नहीं करना चाहिए .
4. कुछ लोग अनाज और दाल खाने से भी परहेज करते हैं. क्योंकि वह उपवास करते हैं. हालांकि इसका पालन मुश्किल है.
5.  कुछ  लोग दिन के दौरान कुछ भी नहीं खाते हैं और केवल सूर्यास्त के बाद ही खाते हैं.
6. बैंगन की सब्जी का भी परहेज करें. क्योंकि यह अशुद्ध भोजन माना जाता है.
7. सावन माह में भोजन में तेज मसालों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. 


शिव पूजन कथा
इस महीने में शिव को पूजने का कारण यह  माना जाता है कि संसार को विनाश से बचाने के लिए भगवान शिव ने इसी माह में समुद्र मंथन से निकला विष पी लिया था और इसीलिए शिव भक्त सावन में भगवान शिव का जल, दूध से अभिषेक करते हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.