Makar Sankranti 2023 देश के विभिन्न हिस्सों में मकर संक्रांति मनाई जाती है. इसे  पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. भारत में मकर संक्रांति को फसल के मौसम की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है. हर साल जनवरी के महीने में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मकर संक्रंति मनाई जाती है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार मकर संक्रांति की तारीख को लेकर लोगों कन्फ्यूज हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई जाताी है, लेकिन, इस बार यह त्योहार उदय तिथि में यानी 15 जनवरी को मनाया जाएगा. 


मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
महा पुण्य काल - सुबह 07:17 से सुबह 09:04 तक
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:09 से दोपहर 12:52 तक 
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:16 से दोपहर 02:58 तक


धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन ही मां गंगा ने भागीरथ के पूर्वज महाराज सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया था. इसी कारण मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान बहुत महत्व होता है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Vastu Tips: अपने पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीज, आपकी उन्नति पर लग जाएगा ब्रेक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.