नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का गुस्सा क्रिकेट की मैदान की तरह 'बिग बॉस' के घर में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को प्रसारित हुए एपिसोड में श्रीसंत कॉमनर जोड़ी खान सिस्टर्स के सोमी खान से भिड़ गए थे और उन्हें बुरा-भला कहा था. हालांकि श्रीसंत को बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सोमी से मांफी मांग ली. अब श्रीसंत की भिड़ंत घर के एक और कॉमनर कंटेस्टेंट से हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैनल के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से जारी प्रोमो वीडियो में श्रीसंत और शिवाशीष मिश्रा एक टास्क के दौरान एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान श्रीसंत, शिवाशीष को गाली दे देते हैं, जिसपर शिवाशीष भी भड़क जाते है और कहते है कि ये सेलिब्रिटी होगा तो अपने घर का. 


 



 


चैनल द्वारा जारी दूसरे प्रोमो वीडियो में एक फीमेल कंटेस्टेंट जब श्रीसंत से पूछती है कि टास्क के दौरान कोई गाली-गलौज हुआ क्या? इसके जवाब में श्रीसंत गाली देने की बात स्वीकार करते हुए दिखाई दे रहे है. इस प्रोमो वीडियो में शिवाशीष भी दूसरे कंटेस्टेंट्स के सामने श्रीसंत पर अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और उन्हें को खूब गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं. 


 



 


इस घटना की शुरुआत टास्क के दौरान शुरू होती है. टास्क में भजन गायक अनूप जलोटा राजा बने हुए होते है, जिनपर श्रीसंत हमला करते है. इसी को लेकर श्रीसंत और शिवाशीष के बीच बहस हो जाती है और श्रीसंत उन्हें गाली दे देते हैं. यह पूरी घटना आज रात के शो में दिखाया जायेगा. 


पढ़ें बिग बॉस से जुड़ी कुछ और खबरें