नई दिल्लीः आज (15 अगस्त) को पूरा भारत अपना 72वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश के सभी नागरिकों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. देश के आम लोग हो या खास लोग सभी आजादी का जश्न मना रहे हैं. बॉलीवुड से जुड़े कलाकार भी आजादी के इस जश्न को मनाने में पीछे नहीं है और अपने-अपने अंदाज में मुबारकबाद दे रहे हैं. 
 
अब बात जब बॉलीवुड की हो रही है तो यहां सबसे पहले 'महानायक' अमिताभ बच्चन का नाम आना लाजिमी है. अमिताभ ने आजादी का जश्न अपने बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) की कविता को याद कर मनाया. आजादी के इस 72वें मौके पर उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'स्वतंत्र हैं हम और स्वतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पे.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने अपने फैंस को जश्न-ए-आजादी की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया है. इन्होंने इस ट्वीट में लिखा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहें लेकिन भावनात्मक रूप से आश्रित रहने की कोशिश करें और सभी को खुशी दें.'


 



 


बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने स्‍वतंत्रता सेनानियों और देश की हिफाजत करने वाले को सलाम करते हुए आजादी की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'स्वतंत्रता कभी मुक्त नहीं होती है. आइए उन सभी को सलाम करें जो हमारी आजादी के लिए लड़े और उन लोगों के लिए जो हमें सुरक्षित रखने के लिए सीमाओं पर दिन-रात लड़ते हैं. आइए हम एक बेहतर भारत की ओर काम करें. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे इंडिया.' 


 



 


अभिनेता रणवीर सिंह भी बड़े जोश-जज्बे से स्कूली बच्चों के साथ देश का यह नेशनल फेस्टिवल मना रहे हैं. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ स्कूली बच्चे खड़े हैं और वो बड़े शान से तिरंगा लहरा रहे हैं. रणवीर ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हमारा युवा राष्ट्र दुनिया का भविष्य है.'


 



 


आपको बता दें कि आज का दिन फरहान अख्तर के लिए एक और मायने में खास है. बड़े परदे पर देशभक्ति की भावना से लबरेज फिल्म 'गोल्ड' रिलीज हुई है, जिसे फरहान ने प्रोड्यूस किया है.