हाथरस केस: पीड़िता के परिजनों ने हाई कोर्ट में पुलिस पर लगाए ये 5 गंभीर आरोप
हाथरस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज की सुनवाई पूरी हो गई है. पीड़त पक्ष ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. सरकार की तरफ से अधिकारियों ने पक्ष रखे. इस मामले में अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी..
लखनऊ: हाथरस मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई, हाथरस मामले में आज की सुनवाई खत्म हो गई. पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. कोर्ट में अधिकारियों के भी बयान दर्ज किए गए.
हाथरस केस में आज की सुनवाई पूरी
आज की सुनवाई में पीड़ित परिवार का बयान दर्ज हुआ. डीएम और एसपी ने भी अपना बयान दर्ज कराया. आपको बताते हैं कि कोर्ट में पीड़ित परिवार ने क्या-क्या बड़ी बात कही. इलाहाबाद हाईकोर्ट में हाथरस केस में पीड़ित परिवार ने दो जजों की बेंच के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.
HC में पीड़ित परिवार का बयान
1). 'बिना सहमति के पीड़िता का शव जलाया गया'
पहली बड़ी बात में पीड़िता ते परिवार ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट को ये बताया कि परिवार की सहमति के बिना ही पीड़िता का शव जला दिया गया.
2). 'पार्थिव शरीर का आखिरी दर्शन भी नहीं करने दिया'
पीड़िता के परिवारवालों का ये आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने पीड़िता के पार्थिव शरीर का आखिरी दर्शन भी नहीं करने दिया. जिसे लेकर उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है.
3). 'हमें डर है कि हमें फंसाने की साजिश हो रही है'
तीसरी बड़ी बात कहते हुए परिजनों ने डर की बात पर जोर दिया. परिवारवालों का आरोप है कि उन्हें इस बात का डर है कि हमें फंसाने की साजिश हो रही है.
4). 'हमारे खिलाफ माहौल बनाया गया और पुलिस ने कुछ नहीं किया'
साथ ही पुलिस को लपेटते हुए परिजनों ने ये कहा कि उनके खिलाफ माहौल बनाया गया और पुलिस ने कुछ नहीं किया. निश्चित तौर पर परिवारवालों का पुलिस के खिलाफ ये बेहद गंभीर आरोप है.
5). 'पुलिस ने हमारी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया'
इसके अलावा पुलिस पर पांचवां बड़ा आरोप लगाते हुए पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट में कहा कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.
हाथरस मामले पर 2 नवंबर को अगली सुनवाई होगई. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई हुई. पीड़ित पक्ष की कोर्ट में सुनवाई हुई, परिवार ने कोर्ट को पूरी घटना के बारे में बताया. पहले परिवार को सुना गया इसके बाद डीएम हाथरस और डीएम के बाद SP ने जवाब दिया. इस सुनवाई के दौरान 5 अधिकारी भी अदालत में मौजूद रहे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234