नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कलकत्‍ता हाईकोर्ट में जजों की स्‍थायी नियुक्ति की है. कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 7 अतिरिक्त न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को दी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश ज्योत्सना रेवल दुआ और कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की नियुक्ति के प्रस्ताव को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दे दी है. 



पंजाब और हरियाणा के लिए भी दी मंजूरी
इसके अलावा कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 7 अतिरिक्त न्यायधीशों के भी नियुक्ति प्रस्ताव को मंजूरी दी है. 
इस न्‍यायधीशों में जस्टिस मंजरी नेहरू कौल, जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस मनोज बजाज, जस्टिस ललित बत्रा, जस्टिस अरुण कुमार त्‍यागी और जस्टिस हरनरेश सिंह गिल शामिल हैं.


'दंगाई' ताहिर हुसैन को एक और झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका


विकास दुबे एनकाउंटर: पहले ही सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो गयी थी याचिका, गहराया शक