मां बेटी ने किया आत्मदाह करने का प्रयास, अमेठी के थानेदार सस्पेंड
जमीन विवाद के सिलसिले में एक मां और बेटी ने लोकभवन के सामने खुद को आग लगा दी थी और आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मां बेटी का आरोप है कि जमीन के मामले में पुलिस ने कुछ कार्रवाई नहीं की.
लखनऊ: जमीन विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कथित तौर पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को लखनऊ में लोकभवन के सामने मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया था. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने संबंधित थानेदार समेत चार पुलिसवालों को निलंबित करने का आदेश दिया है. आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला अमेठी की रहने वाली थी और उसने लोकभवन के सामने अपनी जान देने की कोशिश की थी.
कांग्रेस और AIMIM नेताओं पर केस दर्ज
आपको बता दें कि लखनऊ में आत्मदाह की कोशिश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अमेठी के जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और लखनऊ में कांग्रेस नेता और AIMIM के नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है महिला को कुछ लोगों ने इस काम के लिए उकसाया था. इन दोनों महिलाओं से कहा गया था कि वो लखनऊ आएंगी तो उनकी मांग सुर्खियों में आएगी.
जनता के पैसे को लूटने वाले अब महिलाओं को जला रहे हैं- स्मृति ईरानी
अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो उन्होंने (विपक्ष) जनता का पैसा लूटा और अब अपने सियासी स्वार्थ की पूर्ति के लिए महिलाओं को जिंदा जलाने पर उतर आए हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वे अमेठी हार गए. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वे बीजेपी के सामने नहीं टिक सकते. आपको बता दें कि इस घटना में कांग्रेस के नेताओं की साजिश का खुलासा किया गया है. पुलिस का मानना है कि इन लोगों ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए महिलाओं को भड़काया ताकि सरकार के खिलाफ उन्हें मुद्दा मिल सके.