अलीगढ़ः मास्क, सैनेटाइजर जैसी कोरोना की गाइडलाइंस संक्रमण से बचाव के लिए हैं, लेकिन अलीगढ़ के एक सर्राफा व्यापारी को यह काफी महंगी पड़ गईं. शुक्रवार को जिले एक सर्राफ के यहां से 35 लाख की जूलरी लूट ली गई. सर्राफ उस वक्त दुकान में ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसी दौरान तीन युवक बड़े ही आराम से घुस कर कट्टा दिखा कर जूलरी लूट ले गए. 


उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे हैं अपराध
उत्तर प्रदेश में इस वक्त क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर चढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस महकमों में तबादलों का दौर जारी है. दूसरी ओर अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में हुई लूट में बदमाश बड़ी ही बेफिक्री में दुकान में घुसे हाथ सैनिटाइज किया और फिर तुरंत कट्टा निकाल कर आभूषण लूट लिए. 



35 लाख रुपये की जूलरी और 50 हजार रुपये नकदी लूटी
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बदमाश बन्नादेवी क्षेत्र स्थित सारसौल चौराहे के नजदीक सुंदर ज्वेलर्स नाम की दुकान में पहुंचे. दुकान में मौजूद एक शख्स ने बदमाशों को हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर दिया. बदमाशों ने हाथ सैनेटाइज किए और फिर तीनों बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और तकरीबन 35 लाख रुपये की जूलरी और 50 हजार रुपये नकदी लूट ली. घटना दोपहर 1 बजे की है.


सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें बदमाश बकायदा लूट करते दिख रहे हैं. एक बदमाश ने तिजोरी में रखे आभूषण भी बैग में भर लिए. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.



वारदात के बाद आईजी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की जल्द ही धरपकड़ करने की बात कह रही है. जिस वक्त लूट की वारदात हुई उस वक्त प्रतिष्ठान में सर्राफा व्यापारी का बेटा और कुछ सहयोगी मौजूद थे. 


यह भी पढ़िए-रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी कर दे रहे थे कन्फर्म टिकट, बड़े पैमाने पर हुआ खुलासा