Bihar: `सुशासन बाबू` के राज में BJP नेता राजेश कुमार झा की गोली मार कर हत्या
बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसमें कानून व्यवस्था बहुत बड़ा मुद्दा है. सुशासन बाबू के नाम से चर्चित नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए है लेकिन सीट बंटवारे पर किसी भी गठबंधन में आम सहमति नहीं बन पाई है. दूसरी तरफ बिहार की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. सत्ताधारी पार्टी BJP नेता ही नीतीश सरकार में सुरक्षित नहीं हैं.
पटना में BJP नेता की हत्या
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जयंत मण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेउर थाना के अंतर्गत तेज प्रताप नगर में सीताराम उत्सव हाल के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने राजू बाबा के कनपटी पर गोली मार दी. भाजपा नेता राजू बाबा का मौके पर मौत हो गयी.
क्लिक करें- Bihar Election: अधर में महागठबंधन की नैया, RJD और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर घमासान
मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई हत्या
आपको बता दें कि भाजपा नेता की हत्या लगभग सुबह के 6 बजे हुई है. जब राजू बाबा मॉर्निंग वॉक पर थे. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अभी दो दिन पहले ही राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा बीजेपी में शामिल हुए थे.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में ये हत्या बड़ा मुद्दा बन सकती है. लम्बे समय से नीतीश कुमार बिहार की सत्ता संभाल रहे हैं लेकिन इतने साल बाद भी वे कानून व्यवस्था दुरस्त नहि कर पाए हैं. बड़ी बात ये है कि पुलिस प्रशासन विभाग खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234