Delhi में Cluster Bus ने पांच को कुचला, एक बच्चे समेत तीन की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी के अशोक नगर फ्लाई ओवर ब्रिज के पास यह हादसा हुआ. सामने आया कि एक क्लस्टर बस ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रेहड़ी को टक्कर मार दिया. इस दौरान पांच लोग बस की चपेट में आ गए.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है. रफ्तार ने पांच लोगों पर कहर बरपाया. सामने आया है कि एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस (Cluster Bus) ने पांच लोगों को कुचल (Hit and Run) दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक बच्चा है.
दो अन्य हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी के अशोक नगर फ्लाई ओवर ब्रिज के पास यह हादसा हुआ. सामने आया कि एक क्लस्टर बस ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रेहड़ी को टक्कर मार दिया.
इस दौरान पांच लोग जिनमे एक बच्चा भी था बस की चपेट में आ गए. इस दौरान बच्चे समेत तीन की तुरंत मौत हो गई. वहीं घायल अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान रवींद्र (22), करन(12) के तौर पर हुई है. वहीं एक मृतक अज्ञात है.
ड्राइवर ने थाने में किया सरेंडर
इधर हादसा होने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की. इतने में ही कुछ लोगों बस को आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन सही समय पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर नियंत्रण में किया. हादसे के बाद से ही भागे बस ड्राइवर और कंडक्टर ने नंद नगरी थाने में खुद को सरेंडर कर दिया है.
लोगों ने जाम की सड़क
घटनास्थल पर तीन मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस से भी उनकी झड़प हुई. भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमले की कोशिश की. गुस्साए लोगों ने शव ले जाने के लिए आई ऐंबुलेंस को रोक लिया और बच्चे के शव को ऐंबुलेंस से उतार कर सड़क पर जाम लगा दिया. बाद में पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...