आगरा में बस हाईजैक करने वाले बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़
उत्तरप्रदेश में पुलिस के कामकाज करने के तरीकों पर उठ रहे सवालों के बीच आगरा में कुछ बदमाशों ने पूरी बस को हाईजैक कर लिया. इसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के आगरा में एक बस बदमाशों ने हाईजैक कर ली. बाद में पुलिस ने इसका पता लगा लिया था. गुरुवार सुबह जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है. उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था.
एक बदमाश फरार, एक गिरफ्त में
घटनास्थल पर जब गोलीबारी शुरू हो गई तब एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया. एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी और उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है. उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था. उल्लेखनीय है कि पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी है. साथ ही बाकी बदमाशों की तलाश जारी है.
क्लिक करें- पाकिस्तानी पीएम की सरेआम बेइज्जती, विदेश मंत्री ने इमरान के प्रमुख सचिव को जड़ा थप्पड़
आगरा में बस को किया गया था अगवा
आपको बता दें कि कल सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए 34 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस निकली थी. बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और झांसा देकर बस को हाईजैक कर लिया.
इटावा से बरामद हुई थी बस
गौरतलब है कि अगवा की गई बस को इटावा से बरामद कर लिया गया था. इसके साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई थी. आज सुबह फतेहाबाद में कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
बदमाशों ने बस के यात्रियों को उतारकर दूसरी गाड़ी से झांसी भेज दिया था. बदमाशों ने यात्रियों से कहा था कि हम बस को ले जा रहे हैं. इन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने साथ जाइलो में बैठा लिया और कार में सवार एक शख्स बस को चलाकर ले गया था.