कंधमालः कश्मीर घाटी में आतंकियों को धूल चटाई जा रही है तो माओवादी इलाकों में सुरक्षाबल इनसे भी जूझ रहे हैं. ओडिशा में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चार माओवादी मार गिराए गए हैं. मुठभेड़ कंधमाल के तुमुदीबांध इलाके के रविवार सुबह हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) अमिताभ ठाकुर ने बताया कि चार सीपीआई (माओवादी) कैडरों की मौत के बारे में जानकारी मिली है. इसके बाद तलाशी अभियान के लिए और बल भेजे गए हैं. 



नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सीपीआई माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. 


शुक्रवार को कंधमाल से मिले थे विस्फोटक
मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें समर्पण करने को कहा तो माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें चार माओवादी मारे गए. इससे पहले शुक्रवार को कंधमाल के समरबांध गांव के पास सुरक्षाबलों को माओवादियों के कैंप से 15 किलो विस्फोटक पदार्थ और 28 डेटोनेटर्स मिले थे.


पुलवामा: CRPF के जवानों को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया हमला


चीनी बॉर्डर पर भारत के जंगी विमानोंं ने किया स्काई डान्स