ग्रेटर नोएडाः गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.  तीन कारोबारियों के बीच पैसे का लेनदेन का विवाद ऐसा बढ़ा कि खून बहा गया. एक फैक्ट्री में बैठे तीन साझीदारों के बीच बैठक के दौरान झगड़ा हो गया. जानकारी के अनुसार तभी उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर अपने दो साझीदारों को गोली मार दी. उन्हें गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी टेलीलिंक लिमिटेड स्टील फैक्ट्री में हुई वारदात
यह खूनी वारदात ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र की है. जहां छपरौला के पास स्थित यूपी टेलीलिंक लिमिटेड नाम से एक स्टील फैक्ट्री है. गुरुवार को यहीं पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे कंपनी में अफरा-तफरी मच गई. कंपनी के तीनों पार्टनर के बीच चल रही मींटिंग के दौरान झगड़ा हो गया.


पहले एक पार्टनर प्रदीप ने अपने साझीदारों नरेश और राकेश को गोली मारी और फिर अपने आपको भी गोली मार ली. इस वारदात में प्रदीप अग्रवाल और नरेश गुप्ता की मौत हो गई जबकि राकेश जैन गंभीर रूप से घायल हैं.


तालिबान नहीं छोड़ेगा डेढ़ हज़ार अफगानी कैदियों को


घायल को कराया गया भर्ती
राकेश जैन को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक राकेश जैन यूपी टेलीलिंक लिमिटेड स्टील कंपनी के डायरेक्टर हैं. गुरुवार की दोपहर प्रदीप अग्रवाल, नरेश गुप्ता और राकेश तीनों पार्टनर मीटिंग कर रहे थे. तभी अचानक से किसी बात को लेकर तीनों में कहासुनी हो गई.


अब शुरू हुई रूस और अमेरिका के बीच तेल की जंग


पुलिस ने बताई कहानी
नोएडा के कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक सिंह ने बताया कि इन तीनों लोगों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी बीच प्रदीप ने दोनों को पिस्टल से शूट कर दिया. उसने मौके से भागने के बजाय खुद को भी गोली मार ली. घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम भी पंहुच गई है. मामले की जांच की जा रही है.


कुछ देर में कहासुनी आक्रोश में बदल गई. इसी दौरान एक पार्टनर प्रदीप ने राकेश और नरेश पर गोली चला दी और खुद को भी गोली मार ली. इस दौरान नरेश और प्रदीप की मौत हो गई. जबकि राकेश जैन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. जबकि घायल राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.