NIA को मिली बड़ी कामयाबी, अलकायदा के 9 संदिग्ध Terrorists को धर दबोचा
हिंदुस्तान को आतंकी हमले (Terrorists Attacks) से दहलाने की साजिश करने वाले अलक़ायदा के 9 संदिग्ध आतंकियों को NIA ने गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों को कई दिनों से Input मिल रहे थे कि अलकायदा समेत कई कुख्यात और खतरनाक आतंकवादी संगठन भीषण धमाका करने की फिराक में हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज इस भयानक साजिश का पर्दाफाश कर दिया. NIA ने सुबह-सुबह केरल और पश्चिम बंगाल में एक बड़ी छापेमारी को अंजाम देते हुए 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
आपको बता दें कि केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में प्रमुख तौर पर इस छापेमारी के मामले को अंजाम दिया गया है. NIA के अधिकारी के मुताबिक ये संदिग्ध आतंकी अल-कायदा संगठन के कई आतंकियों के साथ जुड़े हुए थे.
पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे ये आतंकी
आपको बता दें कि पूरे मामले और प्राप्त इनपुट के आधार पर विस्तार से जांच पड़ताल करने के बाद एक सर्च ऑपरेशन को अंजाम देते हुए इन 9 लोगों को NIA द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन आतंकियों का वास्ता सीधे तौर पर पाकिस्तान जुड़ रहा था, ये लोग पाकिस्तान के कुछ आतंकियों के साथ सीधे तौर पर संपर्क में जुड़े हुए थे.
क्लिक करें- Love Zihad व धर्मांतरण पर योगी सरकार सख्त, लाने जा रही है अध्यादेश
इन आतंकियों को पकड़ा गया
आपको बता दें कि पकड़े गए आतंकवादियों के नाम इस प्रकार हैं-
मुर्शिद हसन
याकूब बिस्वास
मुसर्फ हुसैन
नज्मस शाकिब
अबू सुफियान
मैनूल मंडल
लेउ अहमद
अल ममुन कमाल
अतितुर रहमान
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जानकारी दी है कि ये आतंकवादी भारत के अंदर एक बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान कर रहे थे. लेकिन उन आतंकी वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में से 6 पश्चिम बंगाल से हैं जबकि 3 आरोपियों को केरल से गिरफ्तार किया गया है.