हत्यारे तौसीफ को `जुर्म कबूल है`!
निकिता हत्याकांड में SIT जांच शुरू हो गई है. पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर बयान दर्ज कर रही है, सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरोपी तौसीफ ने जुर्म कबूल लिया है. हत्या में इस्तेमाल अवैध हथियार बरामद..
नई दिल्ली: बल्लभगढ़ के एक कॉलेज में एग्जाम देने के बाद निकिता बाहर निकली और तौसीफ ने जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश की. निकिता ने मना किया, तो उसे गोली मार दी गई. इस मामले के आरोपी तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जानकारी के अनुसार निकिता हत्याकांड में शामिल कार भी बरामद कर ली गई है.
निकिता की हत्या में इस्तेमाल हथियार अवैध
तौसीफ ने अवैध हथियार से निकिता की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस ने निकिता की हत्या में इस्तेमाल अवैध हथियार बरामद कर लिया है. तौसीफ और रेहान जिस I-20 कार से निकिता की हत्या करने पहुंचे थे वो दिल्ली के किसी शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है, उस शख्स को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया है और कार भी बरामद हो गई है.
कार मालिक से पुलिस की पूछताछ जारी है, वहीं निकिता के घर परिवार से मिलने SIT की टीम पहुंची है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि साल 2018 से ही मामले की जांच होगी.
16 घंटे बाद दोनों अपराधी गिरफ्तार
फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट करके दोनों हत्यारों के गिरफ्तारी की जानकारी दी. "16 घंटे लगातार चले ऑपरेशन में दोनों अपराधी गिरफ़्तार. वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, हथियार बरामद. सबूतों को जोड़ मज़बूत केस बनाने की कवायद जारी. काबिल और अनुभवी इन्वेस्टिगेटिंग ऑफ़िसर काम पर. पीड़ित परिवार से हमें गहरी सहानुभूति. जुर्म साबित होगा, सजा होगी. विश्वास और धैर्य रखें."
निकिता के परिवार के मुताबिक तौसीफ 2018 से ही निकिता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, तौसीफ चाहता था कि निकिता मुस्लिम बन जाए, और उससे शादी करे. तब तौसीफ के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई, लेकिन ये FIR छीना झपटी के मामले में दर्ज़ की गई थी और इसके बाद निकिता के परिवार को समझौता करना पड़ा था, लेकिन अब इस मामले की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. लेकिन सबसे अजीब बात तो ये है कि आजादी गैंग के उन ठेकेदारों की जुबान बंद है, जो बात बात पर दुहाई देते रहते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234