मेरठः लॉकडाउन के बीच यूपी में एक के बाद एक हत्याओं से हड़कंप मच गया है. संभल में मंगलवार की सुबह एसपी नेता और बेटे की हत्या का मामला अभी अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब मेरठ से ऐसी घटना सामने आई है. यहां ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो भाइयों की सनसनीखेज हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरानी रंजिश में हत्या
जानकारी के मुताबिक मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के जिसोरा गांव निवासी अजवर और गांव के पूर्व प्रधान नियाज में पुरानी रंजिश है. मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अजवर का बेटा खालिक शुगर मिल से गन्ना डालकर लौट रहा था. घर के पास रास्ते में नियाज पक्ष के लोग खड़े थे. उनकी खालिक से कहासुनी हो गई. जिस पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर खालिक का बड़ा भाई माजिद, भांजा असजद और परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए. 


40 राउंड की गई फायरिंग
इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि नियाज पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब 40 राउंड फायरिंग की गई. गोली लगने से खालिक की मौके पर ही मौत हो गई. माजिद और असजद को अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में माजिद ने भी दम तोड़ दिया. पेट में गोली लगने से असजद की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई थानों की पुलिस के साथ एसपी देहात अविनाश पांडेय और सीओ गांव पहुंच गए.


क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद भी आ रहा सामने
यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान नियाज मोहम्मद और अजवर पक्ष के लड़कों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. उस वक्त दोनों पक्षों को समझाकर कुछ ग्रामीणों ने विवाद खत्म दिया था, लेकिन मंगलवार को रात करीब साढ़े नौ बजे फिर से दोनों पक्षों में तनातनी हो गई. इसके बाद हुई फायरिंग में खालिक और माजिद की भी मौत हो गई. 


उत्तरप्रदेश: इटावा में भीषण हादसा, ट्रक से कुचल गए 6 किसान


पुलिस कर रही है गिरफ्तारी का प्रयास
सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गांव को कंटेनमेंट एरिया (छावनी) में तब्दील कर दिया है. इस डबल मर्डर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.


संभल में हुआ था डबल मर्डर
मंगलवार को दिन में ही संभल जिले में समाजवादी पार्टी के नेता और उसके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि हत्या गांव में बन रही एक सड़क को लेकर हुए विवाद में की गई है. सबसे दुखद और विडंबना रही कि हत्या की इस वारदात का लाइव वीडियो भी बनाया गया था. मौके पर मौजूद सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और उसके बेटे को गोली मार दी गई थी.  


यूपी के संभल में सपा नेता व बेटे की गोली मारकर हत्या, लाइव वीडियो भी किया रिकॉर्ड