भोपालः शिवराज सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि वह बेटियों-बहनों के साथ अपराध करने वालों पर बिल्कुल रियायत नहीं करेगी. इसकी एक बार फिर बानगी देखने को मिली जब प्यारे मियां पर एक और FIR दर्ज की गई है. प्यारे मियां मध्य प्रदेश का वही कथित पत्रकार है जिस पर कम उम्र की लड़कियों से रेप का आरोप है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

60 लाख गबन का आरोप
जानकारी के मुताबिक, कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप करने वाले आरोपी प्यारे मियां पर भोपाल पुलिस ने एक और एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. आरोपी पर 60 लाख का गबन करने का आरोप है.



इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां के साथ उसकी दो पत्नियां और एक बेटे को भी आरोपी बनाया है. 


बिना जानकारी दिए बनाई वेलफेयर सोसायटी
सामने आया है कि आरोपी प्यारे मियां ने अपने घर के सदस्यों के नाम पर और सोसायटी के अन्य लोगों को बिना कोई जानकारी दिये ई ब्लाक वेल फेयर सोसायटी बना ली थी. आरोपी ने अंसल अपार्टमेन्ट के ई ब्लाक की छत पर भारती एयरटेल लिमिटेड का टावर लगवाकर 2011 से लेकर आज तक 60 लाख रुपए भारती एयरटेल लिमिटेड से हासिल किए हैं.



यह एफआईआर पुराने शहर के श्यामला हिल्स थाने में दर्ज की गई है. फर्जी लोगों के नाम पर हस्ताक्षर कराकर ऑडिट रिपोर्ट भी रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा की है. 


दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां पर सख्ती, नीच हरकतों की मिल रही है सजा


कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, दोस्तों ने ही रची थी साजिश