जयपुर: इस घटना के बारे में जानकर आपका मानवता पर से भरोसा उठ जाएगा. इस वारदात में एक वहशी ने अपने दरिंदे साथियों के साथ मिलकर अपनी 10 साल की सगी बहन के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी.   
ईंट भट्ठे के मजदूर हैं आरोपी
इस जघन्य वारदात के आरोपियों के नाम जीशान अली, साजिद अली, अमजद अली और वाजिद अली हैं. इन सभी की उम्र 19 और 20 साल की है. ये सभी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. जो कि जयपुर के टोडी गांव, मनोहरपुर में ईंट के भट्ठे पर काम करने के लिए आए थे. मृतक बालिका इसमें से एक आरोपी की सगी बहन है. वह मंदबुद्धि थी. बच्ची की पहचान उजागर होने के डर से उसके दुष्कर्मी सगे भाई के नाम के बारे में यहां स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
17 मई की घटना 23 मई को गिरफ्तारी
ये दिल दहला देने वाली घटना 17 मई की है. लापता बच्ची के अब्बा ने 18 मई को मनोहरपुर थाने में अपनी नन्ही बच्ची के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें बताया गया कि उनकी बच्ची 17 मई शाम 4 बजे अचानक घर से लापता हो गई है. पुलिस जब तफ्तीश करने लगी तो 21 मई को लापता बालिका के वस्त्र और चप्पलें टोडी की पहाड़ी इलाके में मिले. बाद में बच्ची की लाश भी कुंभावास में वन क्षेत्र में क्षत-विक्षत हालत में मिल गई. पुलिस ने एफएसएल टीम से मौका ए वारदात का जायजा लिया. जिसके बाद लाश को ले जाकर निम्स हॉस्पिटल, चंदवाजी में पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद ये खुलासा हुआ कि बच्ची का गैंगरेप करके उसकी हत्या की गई है. 
पुलिस को धोखा दे रहे थे आरोपी
बच्ची के बलात्कारी और हत्यारे  बेहद शातिर हैं. उन्होंने बालिका के कपड़े और चप्पलें बबूल के पेड़ों पर फेंक दिये थे. यही नहीं ये सभी पुलिस को भी जांच के दौरान लगातार गुमराह कर रहे थे और अपनी बहन तो तलाश करने का नाटक कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल के आधार पर तफ्तीश शुरु की तो इनके गुनाह से पर्दा उठ गया. 
मुख्य आरोपी ने बताया कि उसकी बहन मंदबुद्धि थी और अपने ही कपड़ों में शौच कर दिया करती थी. जिसकी वजह से उसने बच्ची को रास्ते से हटाने के बारे में सोचा. लेकिन इस नीच ने मानवता को ताक पर रखते हुए अपने साथियों के साथ अपनी नन्ही बहन का बलात्कार भी किया. जिसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई. 
पुलिस ने इन चारो आरोपियों जीशान,साजिद,अमजद,वाजिद को 23 मई शनिवार देर रात तक गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस को इस मामले में घर के किसी और सदस्य के भी शामिल होने का संदेह है. जिसके बारे में तफ्तीश की जा रही है.  
मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलेश चौधरी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- रमजान के कथित पवित्र महीने में भी एक गाय से रेप करता पकड़ा गया कालू खान