विदेश यात्रा के लिए अभी करना होगा और इंतजार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च तक रोक
कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक की अवधि को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया गया है.
नई दिल्ली: विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया है.
इससे पहले DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 28 फरवरी, 2021 तक रोक लगा रखी थी. अब इस अवधि को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया गया है.
विशेष स्थिति में दी जा सकती है अनुमति
DGCA ने अपने बयान में यह भी कहा है कि किसी विशेष स्थिति में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उड़ान भरने की अनुमति दी जा सकती है.
देश में मार्च, 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं, हालांकि कुछ विमानों को वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से यात्रियों को लाने के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी.
इस बीच भारत और कई अन्य देशों के बीच हुए एयर बबल समझौते के बाद जुलाई, 2020 से ही कुछ विमानों को उड़ान भरने की अनुमाति दी गई थी.
यह भी पढ़िए: Covid Vaccine: वैक्सीनेशन की रेस में सबसे आगे उत्तर प्रदेश, जानिए कैसा है अन्य राज्यों का हाल
माल वाहक उड़ानों पर प्रतिबंध नहीं
DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध से माल वाहक वाहनों को बाहर रखा है.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया गया प्रतिबंध माला वाहक वाहनों पर लागू नहीं होता है.
कोरोना का बढ़ता खतरा
विश्व के कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमण की दर में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है.
देश के कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए ही DGCA ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़िए: Job Alert: 8 वीं पास के लिए शानदार मौका, जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड में 2500 पदों पर भर्तियां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.