नई दिल्‍ली: हरियाणा में सत्ता के सिंहासन के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. सियासी रणभूमि में अपना दम दिखाने के लिए हर किसी ने अपना-अपना हथियार उठा लिया है. ऐसे में हर किसी को आगामी 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. दरअसल चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे, जबकि 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी यानी 24 अक्टूबर फैसले का दिन होगा. चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की गई है.


साल 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान 20 सितंबर को हुआ था और 15 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. जबकि चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को सामने आए थे.


पिछले चुनावों का हिसाब-किताब


साल 2009 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. नतीजों में हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी के खाते में सिर्फ 4 सीटें गई थी. जबकि कांग्रेस ने 41 और INLD ने 30 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. लेकिन इसके पांच साल बाद हुए विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे जब सामने आए तो हर किसी के होश फाख्ता हो गए. 2009 में 4 सीट पर सिमट जाने वाली पार्टी बीजेपी ने 2014 में 47 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया. वहीं कांग्रेस की झोली में सिर्फ 15 सीट ही गए. इसके अलावा INLD को भी खासा नुकसान का सामना करना पड़ा और वो 19 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाने में कामयाब हुई.


हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी के खाते में 47 सीटें गई थीं, जिसके बाद यहां मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में बीजेपी की सरकार बनी थी.


2009 के चुनावी नतीजों की तस्वीर


  • बीजेपी- 4

  • कांग्रेस- 41

  • INLD- 30

  • HJC (BL)- 6

  • निर्दलीय- 7

  • अन्य- 2


2014 के चुनावी नतीजों की तस्वीर


  • बीजेपी- 47

  • कांग्रेस- 15

  • INLD- 19

  • HJC (BL)- 2

  • निर्दलीय- 5

  • अन्य- 2


प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने ये भी जानकारी दी कि हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्‍यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 64 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उप-चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे, जबकि काउंटिंग 24 अक्टूबर को ही की जाएगी.