लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान जमकर क्रॉस वोटिंग हुई और नतीजा यह हुआ कि समाजवादी पार्टी केवल दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी. बीजेपी की जीत ने सपा के सामने अपने विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती बढ़ा दी है. इसी वजह से MLC इलेक्शन सपा के लिए एक बड़ी परीक्षा बनने जा रहा है. बता दें कि अब विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. अगर इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो 10 सीटें बीजेपी और तीन सीटें सपा के खाते में जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या अतिरिक्त कैंडिडेट उतारेगी बीजेपी?
देखने वाली बात यह होगी कि क्या बीजेपी इस चुनाव में भी राज्यसभा की तरह अतिरिक्त कैंडिडेट उतारेगी. अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की चुनौती बढ़ने जा रही है. विधान परिषद की 13 सीटें 5 मई को रिक्त हो रही हैं. इनमें बीजेपी के 10, सपा, बसपा और अपना दल (सोनेलाल) के एक-एक सदस्य शामिल हैं. यह सभी सीटें विधानसभा क्षेत्र की हैं. इनमें विधायक ही वोट देते हैं.


क्या कहते हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक MLC चुनाव में समाजवादी पार्टी पीडीए समीकरणों को साधने का पूरा प्रयास करेगी. माना जा रहा है कि मुस्लिम, कुर्मी, और दलित समाज के नेताओं को मौका दे सकती है. पार्टी होमवर्क करने में जुटी है.


पॉलिटिकल एक्सपर्ट वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से सपा के विधायकों की टूट हुई है. अब सपा सबक लेगी. अखिलेश यादव अपने सहयोगी दलों से मशविरा और लोकसभा चुनाव में समीकरण के हिसाब से ही टिकट देंगे. समीकरण साधने के प्रयास दिखने भी लगे हैं. उन्होंने शाह आलम गुड्डू जमाली को पार्टी में शामिल किया है. चर्चा है कि उन्हें टिकट देकर अपने वोट बैंक साधने का प्रयास अखिलेश यादव कर सकते हैं. इसी तरह पश्चिम यूपी में जयंत के जाने के बाद जाट गुर्जर पर दांव खेल सकते हैं. इस चुनाव में वह अपने सहयोगी दल का ख्याल रख सकते हैं.


21 मार्च को होगी वोटिंग
बता दें कि चुनाव आयोग ने 5 मई को रिक्त हो रही 13 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं. 4 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे. 11 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे. 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.