Punjab Election: पंजाब में अपने `छोटे भाई` को सीएम का चेहरा बनाना चाहते हैं केजरीवाल
Punjab Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं. गुरुवार को मोहाली क्लब में उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर अपनी पसंद बताई.
नई दिल्ली: Punjab Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं. यहां गुरुवार को मोहाली क्लब में उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी के चेहरे को लेकर बातचीत की.
'भगवंत मान को बनाना चाहता हूं सीएम का चेहरा'
उन्होंने कहा, "भगवंत मान मेरे छोटे भाई हैं. आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. मैं भगवंत मान को पंजाब में सीएम का चेहरा बनाना चाहता हूं." केजरीवाल ने कहा कि "मैं तो कह रहा था कि भगवंत मान को सीएम चेहरा बना देते हैं. लेकिन भगवंत मान ने कहा कि नहीं, इसके लिए जनता से पूछना चाहिए."
भगवंत मान ने कहा, "जनता मेरे को जो जिम्मेदारी देगी, वह जिम्मेदारी मैं पूरी करूंगा. बंद कमरे में सीएम का चेहरा तय करने का सिलसिला बंद करना चाहिए."
पंजाब के लिए जारी किया नंबर
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा, यह जनता बताएगी. हमने आज 7074870748 नंबर जारी किया है. इस पर पंजाब के लोग 17 जनवरी की शाम 5 बजे तक एसएमएस, वाट्सएप व कॉल कर अपने मन पसंद सीएम चेहरे का नाम बता सकते हैं.
'पंजाब में बनेगी 'आप' की सरकार'
केजरीवाल का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी का जो भी सीएम चेहरा होगा, वो पंजाब का अगला सीएम होगा, यह भी अब लगभग तय है.
अक्सर देखने में आया है कि पार्टियों में कोई अपने बेटे को सीएम चेहरा बना देता है तो कोई अपने बहू को बना देता है, तो कोई अपने घर वाले को बना देता है.
केजरीवाल ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार आप जनता से पूछ रही है कि सीएम चेहरा कौन होना चाहिए. जिसको जनता कहेगी, उसको हम सीएम बनाएंगे. लोगों के आए जवाब के आधार पर आम आदमी पार्टी अपना सीएम चेहरे का एलान करेगी.
सर्वे में आप की जीत का दिया हवाला
'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी सर्वे बता रहे हैं कि 'आप' को 57 से 60 सीटें मिल रही हैं और सरकार बनने में बस दो कदम और बचे हैं. मेरा पंजाब के सभी निवासियों और वालेंटियर्स से अपील है कि बस आखिरी धक्के की जरूरत है, ताकि 'आप' को 60 नहीं, कम से कम 80 सीटें मिलें.
यह भी पढ़िएः UP Election 2022: सामाजिक लड़ाई की राह पर कांग्रेस, इन पीड़ित महिलाओं को दिया टिकट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.