कोलकाता: 5 राज्यों में पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में आज पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन था. चुनावी रैलियों में सभी पार्टियों के नेताओं ने अपना दम दिखाया.


आखिरी दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल में पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन दिग्गजों ने ताकत झोंक दी. अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां की. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी धुआंधार प्रचार किया.


बंगाल के झारग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली की, जिसमें उनके निशाने पर ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी रहे. अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर बीजेपी की स्कीम Vs टीएमसी के स्कैम पर गरजे और उन्होंने कहा 2 मई के बाद ममता का किला ढह जाएगा.


चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन


पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन किया है. झारग्राम के निर्वाचन अधिकारी समेत 5 बड़े अफसर हटाए गए. चुनाव तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिलेगी.


बंगाल में पहले चरण की वोटिंग से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. बंगाल में चुनाव आयोग ने 5 बड़े अफसरों का तबादला किया. एडीजी वेस्ट ज़ोन, झारग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी, डायमंड हार्बर के एसपी, कूच बिहार के एसपी, दक्षिणी कोलकाता के डीसीपी का ट्रांसफर किया गया.


बंगाल की 30 सीटों पर होगी वोटिंग


पहले चरण में बंगाल के 5 जिलों के 30 सीटों पर चुनाव होगा. पुरुलिया के 9, बांकुड़ा के 4, झाड़ग्राम के 4, पूर्वी मेदिनापुर और पश्चिमी मेदिनापुर के 15 सीटों पर मतदान होगा.


इसे भी पढ़ें- TMC नेता का देश तोड़ने वाला बयान, 'हिन्दुस्तान में 4 पाकिस्तान बन जाएगा'


पश्चिम बंगाल चुनाव में देश तोड़ने वाली बयानबाजी तेज होती जा रही है. TMC नेता शेख आलम कहा है कि 'अगर 30 फीसदी मुस्लिम जमा हो जाएं तो बन जाएगा 4 पाकिस्तान.' दीदी के नेता के इस बयान के बाद बीजेपी ने इस बयान पर सवाल उठाया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.