Bihar Election: EXIT Poll में महागठबंधन मस्त, NDA पस्त!
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. ZEE हिन्दुस्तान आपको इस खास रिपोर्ट में बताएगा कि बिहार में अबकी कौन सरकार बना सकता है? ZEE हिन्दुस्तान पर सबसे सटीक EXIT POLL आप इस खास रिपोर्ट में देख सकते हैं..
पटना: 45 दिनों तक चले बिहार के चुनावी घमासान में जीत के तमाम दावे हुए, सियासी वार-पलटवार होता रहा. अब तीसरे चरण के मतदान के बाद नतीजे की घड़ी आ रही है, तो उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान चौंका रहे हैं.
बिहार में महागठबंधन की लहर
अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल एक जैसी तस्वीर दिखा रहे हैं. बिहार में एनडीए को झटका और महागठबंधन की लहर बता रहे हैं. 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 है.
आज तक का EXIT Poll
इस तथ्य के बीच सबसे चौंकाने वाला एग्जिट पोल आजतक का है. इसमें तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 139 से 161 सीटें आने का अनुमान जताया गया है. जबकि नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए को 69 से 91 सीटों में सिमटता बताया गया है.
इस लिहाज से देखें तो तेजस्वी का दस लाख सरकारी नौकरियां देने वाला बयान ने बिहार चुनाव में बड़ा उलटफेर कर दिया हैनीतीश के 19 लाख नौकरियों के मौके बनाने का दांव उसकी काट नहीं बन पाया. रोजगार की उम्मीद जंगलराज की वापसी के डर पर भारी पड़ गई है. नौकरियों का वादा डबल इंजन की सरकार के फायदे पर भी भारी पड़ा है.
ABP C-Voter का EXIT Poll
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल की बात करें, तो इसमें कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि महागठबंधन को मिलने वाली संभावित सीटें यहां भी ज्यादा हैं.
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आरजेडी वाले महागठबंधन को 108 से 131 सीटें दी गई हैं. जबकि अन्य के खाते में 5 से 11 सीटें जाने का अनुमान है.
जाहिर है एग्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि किंगमेकर बनने का चिराग पासवान का ख्वाब इस चुनाव में परवान नहीं चढ़ पाया है. पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद जिस तरह उन्हें सहानुभूति वोट मिलने की अटकलें लग रही थीं, वो हकीकत में ढलती नहीं दिख रही हैं. बाकी न्यूज चैनलों का एग्जिट पोल से यही इशारा मिल रहा है.
India TV का EXIT Poll
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल की बात करें, तो NDA को 116 और महागठबंधन को 120 सीटें मिल रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं.
रिपब्लिक भारत का EXIT Poll
रिपब्लिक-भारत का एग्जिट पोल कह रहा है कि NDA को 91 से 117 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन के खाते में 118 से 138 सीटें मिल सकती हैं. यानी इस एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.
TV-9 भारत वर्ष का EXIT Poll
टीवी-9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल की बात करें, तो नीतीश की अगुवाई वाले NDA को 113 से 120 सीटें मिल सकती हैं, जबकि 115 से 128 सीटें के साथ आरजेडी की अगुवाई वाला महागठबंधन बाजी मारता दिख रहा है.
अगर इन पांचों एग्जिट पोल के नतीजों के औसत पर भी गौर करें, तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. बिहार में फिर नीतीशे कुमार का नारा चमक खोता दिख रहा है, आरजेडी का तेज बढ़ता दिख रहा है.
क्या कहता है महा-EXIT Poll?
पांचों एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक एनडीए को 98 से 114 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 120 से 135 सीटें, जबकि अन्य के खाते में महज 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर महागठबंधन के नेताओं के चेहरे पर उभरती चमक दिख रही है, तो वहीं दूसरी ओर एनडीए के नेताओं ने अब भी जीत की आस नहीं छोड़ी है.
सवाल ये है कि 10 नवंबर को आ रहा जनता-जनार्दन का जनादेश क्या बिल्कुल यही फरमान लेकर आ रहा है या कांटे की टक्कर वाले माहौल में नीतीश के तरकश से वो तीर भी निकल सकते हैं, जो आखिरी मौके पर सत्ता में उनकी वापसी पर सटीक निशाना लगा सकते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234