पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में NDA ने महागठबंधन को पराजित कर दिया है. अब सरकार गठन करने पर मंथन चल रहा है. BJP की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस बीच जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) के एक बयान ने NDA के नेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महागठबंधन से मिल रहा ऑफर- जीतनराम मांझी


आपको बता दें कि हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख ने ये बयान देकर चौंका दिया है कि उन्हें NDA छोड़ने के लिए ऑफर दिये जा रहे हैं और प्रलोभन मिल रहे हैं. मांझी के बयान से नीतीश कुमार की चिंता बढ़ गयी हैं क्योंकि आज ही बिहार में उन्हें NDA विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने की उम्मीद है.


LJP ने किया नुकसान- नीतीश


विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार लोगों के सामने आए. उन्होंने LJP पर हमला करते हुए कहा कि LJP के कारण जदयू की काफी सीटों पर नुकसान पहुंचा है, लेकिन उनके एनडीए में होने या ना होने पर बीजेपी को ही फैसला लेना है. आपको बता दें कि जदयू को केवल 43 सीटें ही मिली हैं और अनेक सीटों पर LJP के उम्मीदवार की वजह से जदयू को हार का सामना करना पड़ा है.


क्लिक करें- राफेल से डरा Pakistan, 'आतंकी मुल्क' कर रहा हमले की साजिश


दूसरी पार्टियों के नेताओं के आ रहे फोन- HAM


गौरतलब है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दावा किया है कि गठबंधन के लिए उनके पास दूसरी पार्टियों से फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हम किसी भी कीमत पर एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे. HAM को इस चुनाव में 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है.


गुरुवार को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. बैठक के बाद मांझी ने स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसलिए अब मंत्री नहीं बनना चाहते हैं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234