नई दिल्लीः बिहार में सियासी हलचल के बीच शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक, सांसदों की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. हालांकि पार्टी इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की बात कह रही है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंतजार कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या बोले सम्राट चौधरी
बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि अभी तक न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है और न ही किसी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का कोई निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि कोई बात होगी, तभी जानकारी होगी. सिर्फ दिखने से राजनीति नहीं होती है. 


कहा- बीजेपी देख रही समीकरण
चौधरी ने कहा कि भाजपा यह जानने की कोशिश कर रही है कि बिहार की अभी स्थिति क्या है. बिहार में एनडीए सरकार के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व को तय करना है. इससे पहले पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार शाम में बड़ी बैठक हुई, जिसमें विधायकों के अलावा एमएलसी, सांसद और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे.


उधर, जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के कगार पर है और कांग्रेस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया. त्यागी ने यह भी कहा कि उन्हें विपक्ष से ‘‘काफी सशक्त’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वास्तविक चुनौती मिलने की कोई संभावना नहीं दिखती. बिहार में सियासी सरगर्मी तेज है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.