BJP UP 1st list Candidates: यूपी की 51 सीटों पर हुई प्रत्याशियों की घोषणा, जानें- किसे मिला टिकट?
BJP 1st list for Lok Sabha: भाजपा ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें यूपी की 51 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. पीएम मोदी से लेकर राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, रवि किशन तक के नाम इस लिस्ट में सामने आए हैं.
BJP 1st list for Lok Sabha: देश के आम चुनाव नजदीक है और काफी समय से भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार हो रहा था, जो शनिवार शाम पूरा हुआ. भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की जानकारी दी है. इसमें फिलहाल यूपी की 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. बड़े नामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
किसे कहां से मिला टिकट?
वाराणासी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुजफ्फरनगर- संजीव बालियान
नगीना - ओम कुमार
रामपुर - घनश्याम लोधी
अमरोहा - कंवर सिंह तोमर
नोएडा - महेश शर्मा
मथुरा - हेमा मालिनी
आगरा - SP बघेल
लखनऊ - राजनाथ सिंह
एटा - राजवीर सिंह
सीतापुर - राजेश वर्मा
हरदोई - जय प्रकाश रावत
उन्नाव - साक्षी महाराज
मोहनलालगंज - कौशल किशोर
अयोध्या - लल्लू सिंह
कन्नौज - सुब्रत पाठक
झांसी - अनुराग शर्मा
हमीरपुर - पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
फतेहपुर - साध्वी निरंजन ज्योति
श्रावस्ती - साकेत मिश्रा
बस्ती - हरीश द्विवेदी
गोरखपुर - रविकिशन
संतकबीर नगर - प्रवीण निषाद
जौनपुर - कृपाशंकर सिंह
चंदौली - MN पाण्डेय
खीरी : अजय मिश्रा टेनी
धौरहरा : रेखा वर्मा
सीतापुर : राजेश वर्मा
हरदोई : जय प्रकाश रावत
अमेठी : स्मृति ईरानी
मिश्रिख : अशोक कुमार रावत
उन्नाव : साक्षी महाराज
मोहनलालगंज : कौशल किशोर
बाराबंकी : उपेंद्र सिंह रावत
फैजाबाद : लल्लू सिंह
अम्बेडकर नगर : रितेश पांडे
श्रावस्ती : साकेत मिश्रा
गोण्डा : कीर्तिवर्धन सिंह
डुमरियागंज : जगदंबिका पाल
अकबरपुर : देवेंद्र सिंह भोला
जालौन : भानू प्रताप सिंह वर्मा
झांसी : अनुराग शर्मा
हमीरपुर : कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
बांदा : आरके सिंह पटेल
फतेहपुर: साध्वी निरंजन ज्योति
प्रतापगढ़ : संगम लाल गुप्ता
फ़र्रुख़ाबाद : मुकेश राजपूत
इटावा : राम शंकर कठेरिया
कन्नौज : सुब्रत पाठक
भाजपा बैक-टू-मैक बैठकें कर रही है, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों पर निर्णय लेने से पहले मौजूदा सांसदों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की जा रही है. यह ऐसा पहला चुनाव होगा जहां NDA के सामने कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गुट होगा. वहीं, नरेंद्र मोदी ने पहले ही चुनावों में अकेले बीजेपी के लिए 370 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि एनडीए को '400 पार' के लक्ष्य के साथ भाजपा आगे बढ़ रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.