Loksabha Election: 5 घंटे में बसपा ने दूसरी लिस्ट जारी की, कानपुर से कुलदीप भदौरिया को टिकट
बीएसपी ने हाथरस (एससी) से हेमबाबू धनगर और मथुरा से कमल कांत उपमन्यू को उम्मीदवार बनाया है. मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी हैं. कमलकांत उपमन्यू का हेमा मालिनी से मुकाबला होगा.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को 5 घंटे के भीतर दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसके पहले 16 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा थी. बीएसपी ने कानपुर से कुलदीप भदौरिया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आगरा से पूजा अमरोही को उम्मीदवार बनाया है.
बीएसपी ने हाथरस (एससी) से हेमबाबू धनगर और मथुरा से कमल कांत उपमन्यू को उम्मीदवार बनाया है. मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी हैं. कमलकांत उपमन्यू का हेमा मालिनी से मुकाबला होगा.
फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सौली, इटावा (एससी) से सारिका सिंह बघेल, अकबरपुर (कानपुर) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन (एससी) से सुरेंद्र चंद्र गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 16 सीट पर अपने उम्मीदवार रविवार को घोषित कर दिए. पार्टी की ओर से पहली सूची में सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. सहारनपुर से माजिद अली कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे.
वहीं बीएसपी ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया है. अमरोहा से बीएसपी के मुजाहिद हसन कांग्रेस के दानिश अली के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. दानिश अली बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं.
पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.