छत्तीसगढ़ चुनाव: आज 70 सीटों के लिए थमेगा चुनाव प्रचार, 958 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
चुनाव के इस चरण में प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बाकी बची 70 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. 17 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में कुल 958 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ था.
कितने कैंडिडेट हैं मैदान में
नियमों के मुताबिक मतदान की समाप्ति 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे.कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक थर्ड जेंडर है.
इतने मतदाता देंगे वोट
चुनाव के इस चरण में प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी.
शाम पांच बजे तक होगा मतदान
17 नवंबर को सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- भारत के सबसे 'लोकतांत्रिक' प्रधानमंत्री, अपने धुर विरोधी को भी दे दिया था पीएम बनने का आशीर्वाद!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.