नई दिल्लीः Anil Vij vs Parvinder Pari vs Chitra Sarwara Ambala Haryana Vidhan Sabha chunav Result 2024: अंबाला कैंट सीट हरियाणा की हॉट सीट में से एक है. यहां से बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने जीत हासिल की है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा कड़े मुकाबले में 7277 वोटों से हार गईं. वहीं कांग्रेस के परविंदर पाल परी तीसरे नंबर पर रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अनिल विज को 59,858 वोट मिले. उन्होंने 7277 वोट से इस सीट पर जीत हासिल की. वहीं निर्दलीय चित्रा सरवारा दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें 52,581 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के परविंदर पाल परी रहे. उनको 14,469 वोट मिले.


उम्मीदवार              वोट            पार्टी 
अनिल विज          59,858        बीजेपी
चित्रा सरवारा         52,581    निर्दलीय
परविंदर पाल परी    14,469       कांग्रेस


कौन हैं चित्रा सरवारा?


चित्रा सरवारा अंबाला कैंट सीट से कांग्रेस की तरफ से टिकट पाने की प्रबल दावेदार थीं लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह परविंदर परी को टिकट दिया था. ऐसे में चित्रा सरवारा निर्दलीय मैदान में उतरीं, इस वजह स कांग्रेस ने उनको 6 साल के लिए निलंबित कर दिया.


चित्रा सरवारा पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह मोहरा की बेटी हैं. निर्मल सिंह नग्गल निर्वाचन क्षेत्र से 4 बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे हैं. चित्रा सरवारा इंटरनेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं. उनकी शादी दिग्विजय सिंह चहल से हुई है. वह अंतरराष्ट्रीय गोल्फर हैं.  


यह भी पढ़िएः Gohana Vidhan Sabha chunav 2024: हर्ष छिकारा आगे या पीछे, देखें गोहाना का Live Result


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.