नई दिल्ली: Churu Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: चुरू लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भाजपा के बागी सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) को टिकट दिया. जबकि भाजपा ने देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को मैदान में उतारा है. 


कौन जीता? (Churu Lok Sabha Chunav Result 2024)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के राहुल कस्वां चूरू लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया चुनाव हार गए हैं.


भाजपा से कांग्रेस में आए
राहुल कस्वां यहां से 2 बार सांसद रहे हैं. उनके पिता रामसिंह कस्वां 3 बार सांसद रहे. लेकिन माना जाता है कि कस्वां परिवार की दिग्गज भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से अदावत है, इसी को लेकर राहुल का टिकट भी कटा, जिसके बाद वे कांग्रेस में चले गए. 


जाट बनाम राजपूत हुआ चुनाव
यहां का चुनाव जाट बनाम राजपूत पर हुआ. भले दोनों पार्टियों ने जाट प्रत्याशी उतारे, लेकिन राहुल कस्वां राजेंद्र राठौड़ पर हमलावर रहे और चुनाव भी इन दोनों के इर्द-गिर्द ही घूमा. यह चुनाव राहुल कस्वां के साथ-साथ राजेंद्र राठौड़ का सियासी भविष्य भी तय करेगा.


कितने वोटर?
2019 के लोकसभा  चुनाव में राहुल कस्वां (तब भाजपा से लड़े) करीब 3.34 लाख वोटों से विजयी रहे थे. यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 22,13,187 है, इनमें 11,56,053  पुरुष वोटर्स और 10,57,118 महिला वोटर्स हैं. चूरू में इस बार 64.24% वोटिंग हुई.