बंगाल में ये क्या! राज्य कांग्रेस महासचिव ने कहा-करेंगे BJP प्रत्याशी का समर्थन, पार्टी से बाहर
दरअसल तमांग ने भारतीय गोरखा परिसंघ (बीजीपी) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीश तमांग को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के कांग्रेस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी. उनकी खुलेआम नाराजगी के बाद अब पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के राज्य महासचिव बिनॉय तमांग को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल तमांग ने मंगलवार को कहा था कि वह चुनाव में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राजू बिष्ट का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह पहाड़ी क्षेत्र के लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का आग्रह करेंगे. इसी बयान के बाद पार्टी ने तमांग के खिलाफ एक्शन लिया है.
तमांग ने खुद ली थी फैसले की जिम्मेदारी
तमांग ने कहा था कि उन्होंने यह निर्णय सभी मुद्दों पर गहन विचार और समझने के बाद खुद लिया है. उन्होंने कहा-मैं दार्जिलिंग पर्वत, सिलीगुड़ी तराई और डुअर्स के लोगों की संवैधानिक सुरक्षा और न्याय के लिए दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को अपना हार्दिक समर्थन देता हूं. मैं दार्जिलिंग पर्वत, सिलीगुड़ी तराई के अपने सभी सम्मानित साथी नागरिकों, अपने सहयोगियों, समर्थकों, शुभचिंतकों, दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि वे ‘कमल’ के निशान पर बीजेपी उम्मीदवार राजू बिष्ट को अपना बहुमूल्य वोट दें.
कांग्रेस कैंडिडेट को लेकर नाराजगी
दरअसल तमांग ने भारतीय गोरखा परिसंघ (बीजीपी) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीश तमांग को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के कांग्रेस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी. इसका कारण ये है कि कांग्रेस में मुनीश के शामिल होने के बाद करीब सप्ताह भर बाद ही उन्हें टिकट दिया गया.
हालांकि इस बयान के बाद तमांग ने कहा-मैं अब भी कांग्रेस के साथ हूं. लेकिन यहां बीजेपी जीतेगी. हम यहां इसका अहसास कर सकते हैं. हम मुनीश तमांग का समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि यहां कांग्रेस के किसी भी नेता से इस बारे में सलाह नहीं ली गई. बता दें कि दार्जिलिंग सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.