नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वह बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.कांग्रेस ने इस लिस्ट में दिल्ली के लिए उम्मीदवार उतारे हैं. चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया गया है. वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज चुनाव लड़ेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, जिसमें कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 


10 उम्मीदवारों का नाम
इस लिस्ट में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है. इसमें दिल्ली की तीन, पंजाब की 6 और यूपी की एक सीट शामिल है. चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को मौका दिया है.


वहीं, ताजा लिस्ट में पार्टी ने पंजाब की छह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस लिस्ट में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर (एससी) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा कांग्रेस ने अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब (एससी) सीट से अमर सिंह, भटिंडा सीट से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा और पटियाला सीट से धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है.


वहीं यूपी की एक सीट इलाहाबाद से कांग्रेस ने उज्ज्वल रमन सिंह को टिकट दिया है. उज्जवल रमन सिंह रेवती रमन सिंह के बेटे हैं और सपा छोड़ कर चुनाव लड़ने कांग्रेस में आए हैं.