Dausa Upchunav 2024: दौसा में BJP जीती या Congress? यहां जानें
Dausa Upchunav Result 2024 Live: दौसा सीट पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की साख दांव पर है. यहां से उनके भाई जगमोहन मीणा को भाजपा ने टिकट दिया है. जगमोहन मीणा पहले सरकारी सेवा में रह चुके हैं.
नई दिल्ली: Dausa Rajasthan Upchunav result 2024: दौसा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. यहां से भाजपा ने जगमोहन मीणा को टिकट दिया है, जो प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा के भाई हैं. जबकि कांग्रेस ने डीसी बैरवा को टिकट दिया है, जो सांसद मुरारीलाल मीणा के करीबी हैं.
कौन आगे, कौन पीछे?
कांग्रेस के डीसी बैरवा 2300 वोटों से चुनाव जीते उन्हें 75334 वोट मिले. भाजपा के जगमोहन मीणा चुनाव हार गए.