Delhi Chunav 2025: दिल्ली की 5 ऐसी सीटें, जिनके कारण केजरीवाल के माथे पर चिंता की लकीरें!
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP का कुछ सीटों पर मार्जिन कम रहा, जिन पर अब विशेष फोकस किया जा सकता है. इनमें वह सीट भी शामिल है, जहां से अवध ओझा चुनावी मैदान में हैं.
नई दिल्ली: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बढ़ती हुई ठंड के साथ दिल्ली का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जबकि भाजपा ने अभी तक किसी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा. भले अरविंद केजरीवाल उम्मीदवारों को उतारने में सबसे आगे रहे, लेकिन दिल्ली की 5 सीटें ऐसी हैं, जो उनके लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं.
AAP ने सबसे कम मार्जिन से जीती थीं ये सीटें
दरअसल, जिन 5 सीटों की बात हम कर रहे हैं, वे 2020 के चुनाव में AAP ने ही जीती थीं. लेकिन इन सीटों पर जीत का सबसे कम मार्जिन रहा. इनमें पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज भी शामिल है.
1. बिजवासन
2020 के चुनाव में AAP ने ये सीट मात्र 753 वोटों से जीती. AAP के भूपेंद्र सिंह जून ने यहां से भाजपा के प्रकाश राणा को करीबी मुकाबले में हराया था. इस बार AAP ने भूपिंदर सिंह का टिकट काटकर सुरेंदर भारद्वाज को मैदान में उतारा है.
2. आदर्श नगर
AAP ने 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट को 1589 वोटों के अंतर से जीता. यहां से AAP के पवन शर्मा उम्मीदवार थे, उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नेता राजकुमार भाटिया को चुनाव हराया था. इस बार AAP ने पवन शर्मा की बजाय मुकेश गोयल पर भरोसा जताया है.
3. कस्तूरबा नगर
AAP के मदन लाल कस्तूरबा ने 2020 में इस सीट को 3165 वोटों से जीता. उन्होंने भाजपा के रवींद्र चौधरी को चुनाव हराया था. इस बार AAP ने मदन लाल का टिकट काटकर रमेश पहलवान को प्रत्याशी बनाया है.
4. पटपड़गंज
ये दिल्ली की हॉट सीटों में से एक है. 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने यहां से महज 3,207 वोटों से जीत दर्ज की थी. इस बार मनीष सिसोदिया की सीट बदलकर उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया गया है. पटपड़गंज से वायरल टीचर अवध ओझा को AAP ने प्रत्याशी बनाया है.
5. शालीमार बाग
शालीमार बाग सीट पर 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP की वंदना कुमारी ने 3440 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा की रेखा कुमारी को चुनाव में शिकस्त दी थी. इस बार भी AAP ने वंदना कुमारी को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली का 'पावर हाउस'... ऐसी VVIP सीट जो महज MLA नहीं, सीधे CM बनाती है!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.