दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसमें उन्होंने दिल्ली की हिंसा के लिये राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. अब सवाल उठता है कि देश के गृहमंत्री यदि किसी पर दंगे फैलाने के आरोप लगा रहे हैं तो उसमें कितनी सच्चाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अमित शाह ने राहुल गांधी और केजरीवाल पर लगाया आरोप


अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून पर राहुल गांधी और केजरीवाल ने अपप्रचार किया और लोगों को हिंसा करने के लिये उकसाया. जामिया में जब कथित छात्र बसों और गाड़ियों में आग लगा रहे थे तो यो लोग उन्हें शांत करने के बजाय उस आग में घी डाल रहे थे. राहुल गांधी हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होते हैं. शाह ने कहा कि जब JNU में टुकड़े-टुकड़े गैंग भारत विरोधी नारेबाजी कर रहा था तो राहुल उन लोगों के साथ खड़े थे.


आप और कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप


नागरिकता कानून के विरोध पर अमित शाह ने कहा कि विपक्षी करते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते. केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है. मोदीजी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं.


कांग्रेस ने कराया सिक्खों का नरसंहार



1984 में सिखों का नरसंहार हुआ. कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया. कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी. मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया. कांग्रेस ने कभी पीड़ितों के आंसू पोछने की कोशिश नहीं की. 


केजरीवाल के विज्ञापनों पर शाह ने साधा निशाना


अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं. अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए. 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरु कर रहे हैं. हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे. नरेंद्र मोदी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है.


केजरीवाल ने विकास के नाम किया छल


अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ विकास के नाम पर छल किया है. शाह ने पूछा कि केजरीवाल जी आपने कौन सा काम पूरा कर लिया. 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरू कर रहे हैं. आपने कौन सा काम पूरा कर लिया. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे. अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया. दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है. केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं. अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए.


ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में अमित शाह की दहाड़! यहां पढ़ें, 10 बड़ी बातें