नई दिल्ली: Exit Poll Time: देश के चुनाव आयोग ने Exit Poll जारी करने के समय में बड़ा बदलाव किया है. चुनाव आयोग (Election Commission)  द्वारा जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब 30 नवंबर को शाम 5:30 बजे ही एग्जिट पोल जारी किए जा सकते हैं. यानी टीवी चैनलों पर शाम 5:30 बजे से ही चुनावी नतीजों का आकलन आना शुरू हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक घंटा घटाया
इससे पहले चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे से पहले एग्जिट पोल  जारी करने पर बैन लगा रखा था. यह बैन मतदान की शुरुआत में 7 नवंबर सुबह 7 बजे से 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक था. लेकिन अब चुनाव आयोग ने बैन की अवधि को शाम 5:30 तक ही कर दिया है. इसके बाद एग्जिट पोल जारी करने की छूट होगी. अब लोग एक घंटा पहले आगामी नतीजों का आकलन देख सकेंगे.  


क्या होता है एग्जिट पोल
वोटिंग के बाद टीवी चैनल और सर्वे एजेंसियां आकलन जारी करती हैं. इसमें बताया जाता है कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है. यही एग्जिट पोल कहलाता है. एग्जिट पोल वोटर के वोटिंग पैटर्न को समझने के बाद जारी किया जाता है. एग्जिट पोल को आखिरी आकलन के तौर पर देखा जाता है.


ये भी पढ़ें- पांच में से 4 राज्यों में हुए चुनाव, फिर भी नहीं आए Exit Poll, जानें क्या है वजह?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.